A
Hindi News पैसा बिज़नेस सलमान खान ने किया टिकटॉक के इस देसी अवतार में किया निवेश, ब्रांड एंबेसडर भी होंगे 'दबंग' खान

सलमान खान ने किया टिकटॉक के इस देसी अवतार में किया निवेश, ब्रांड एंबेसडर भी होंगे 'दबंग' खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश किया है।

<p>सलमान खान ने किया...- India TV Paisa Image Source : TWITTER @BEINGSALMANKHAN सलमान खान ने किया टिकटॉक के इस देसी अवतार में किया निवेश, ब्रांड एंबेसडर भी होंगे 'दबंग' खान

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश किया है। सलमान चिंगारी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि सलमान ने कितना निवेश किया है। चिंगारी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित घोष ने कहा, ‘‘यह चिंगारी के लिये बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी है। हमारा प्रयास भारत के हर राज्य तक पहुंचने का है। हम सलमान खान के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और निवेशक के रूप में हमारे साथ जुड़ने से खुश हैं।’’ 

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

घोष ने कहा कि उन्हें इस साझेदारी से चिंगारी को नयी ऊंचाइयां प्राप्त करने का भरोसा है। सलमान खान ने इस बारे में कहा कि चिंगारी ने अपने उपभोक्ताओं और सामग्री निर्माताओं के लिये मूल्य जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पसंद है कि चिंगारी ने इतने कम समय में कैसे आकार लिया। यह ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक लाखों लोगों को अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने वाला एक मंच है।’’

ऑनमोबाइल ने चिंगारी में किया 95 करोड़ का निवेश

बेंगलुरु में स्थित दूरसंचार कंपनी ऑनमोबाइल ने स्वदेशी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप चिंगारी में 95 करोड़ रुपये का निवेश किया है। गुरुवार को इसका ऐलान किया गया। इस करार के एक हिस्से के तौर पर ऑनमोबाइल अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर गेमिंग प्लेटफॉर्म ओन्मो (ओएनएमओ) का चिंगारी ऐप पर एकीकरण और वितरण करेगी और इसके तहत लाखों की संख्या में यूजर्स की सेवा करने के लिए अन्य मोबाइल उत्पाद एकीकरण पर सहयोग किया जाएगा। दूसरी तरफ चिंगारी द्वारा राशि का इस्तेमाल अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, टॉप टैलेंट को हायर करने और अपने यूजर्स की संख्या में तेजी लाने के लिए किया जाएगा। चिंगारी ने कहा कि इस निवेश से यूजर्स की 5.6 करोड़ की संख्या को 10 करोड़ तक ले जाने में मदद मिलेगी।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पिछले साल  जुटाए थे 14 लाख डॉलर

चिंगारी के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, "चिंगारी को भारत के लिए एक सुपर मीडिया ऐप बनाने और करोड़ों की संख्या में देशवासियों को खुद से जोड़ने के लिए एक मदद के तौर पर हम ऑनमोबाइल से बेहतर साझेदारी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।" पिछले साल चिंगारी ने कई निवेशकों से 14 लाख डॉलर जुटाए थे।

Latest Business News