A
Hindi News पैसा बिज़नेस Xiaomi ने सिर्फ चीन और भारत में ही नहीं गाड़े झंडे, रूस में भी बनी स्‍मार्टफोन का पांचवां सबसे बड़ा ब्रांड

Xiaomi ने सिर्फ चीन और भारत में ही नहीं गाड़े झंडे, रूस में भी बनी स्‍मार्टफोन का पांचवां सबसे बड़ा ब्रांड

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi रूस में पांचवे सबसे बड़ी ब्रांड के रूप में उभरी है।

Xiaomi ने सिर्फ चीन और भारत में ही नहीं गाड़े झंडे, रूस में भी बनी स्‍मार्टफोन का पांचवां सबसे बड़ा ब्रांड- India TV Paisa Xiaomi ने सिर्फ चीन और भारत में ही नहीं गाड़े झंडे, रूस में भी बनी स्‍मार्टफोन का पांचवां सबसे बड़ा ब्रांड

मॉस्को। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi रूस में पांचवे सबसे बड़ी ब्रांड के रूप में उभरी है। काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस की हालिया रिसर्च रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने एक बयान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में Xiaomi के कारोबार में 325 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ है।

Xiaomi रूस में सबसे तेजी से कारोबार में बढ़ोतरी करनेवाला स्मार्टफोन ब्रांड है। इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बिक्री बढ़ी है। रूस में स्मार्टफोन का आयात सालाना सात फीसदी बढ़ा है और 2017 की तिसरी तिमाही में इसमें 38 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

काउंटर रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, रूस में हैंडसेट का बाजार इस तिमाही में चीन के नए ब्रांड के जोरदार प्रचार और सभी अग्रणी खुदरा कारोबारियों की चेन की ओर से दाम में कटौती किए जाने के कारण तेजी से बढ़ा है, क्योंकि तीसरी तिमाही में आमतौर पर उपभोक्ताओं के खर्च में बढ़ोतरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें : पेटीएम मॉल पर कीजिए स्मार्टफोन की खरीदारी, फोन की कीमत का मात्र 5% देकर पाइए प्रोटेक्शन प्लान

यह भी पढ़ें : Xiaomi जल्‍द बाजार में उतार सकती है रेडमी नोट 5 स्‍मार्टफोन, ये हैं इसकी संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

Latest Business News