A
Hindi News पैसा बिज़नेस जोमोटो का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य

जोमोटो का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य

ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए खाने-पीने के सामान की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमाटो का 2020 के अंत तक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य है।

Zomato । File Photo- India TV Paisa Zomato । File Photo

नयी दिल्ली। ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए खाने-पीने के सामान की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमाटो का 2020 के अंत तक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य है। जोमोटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कहा, 'एक साल में, हम मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन जाएंगे। हम अपने नकद खर्चों को सात माह पहले की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम कर चुके हैं।' फिलहाल कंपनी का हर महीने का खर्च करीब 1.5 करोड़ डॉलर है। 

इससे पहले जोमाटो ने अक्टूबर में कहा था कि अप्रैल-सितंबर, 2019 में उसकी आमदनी तीन गुना से अधिक होकर 20.5 करोड़ डॉलर या 1,458 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 6.3 करोड़ डॉलर या 448 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने हाल में वित्तपोषण के नए दौर के तहत अगले महीने तक 60 करोड़ डॉलर या 4,277 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है। 

Latest Business News