A
Hindi News पैसा बिज़नेस छोटे शहरों में फ्लॉप रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस, जोमैटो ने चार शहरों से समेटा कारोबार

छोटे शहरों में फ्लॉप रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस, जोमैटो ने चार शहरों से समेटा कारोबार

फूड ऑर्डर एंड डि‍लि‍वरी स्‍टार्टअप जोमैटो ने देश के चार शहरों में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। इसमें लखनऊ, कोच्चि, इंदौर और कोयंबटूर जैसे शहर शामिल है।

छोटे शहरों में फ्लॉप रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस, जोमैटो ने चार शहरों से समेटा कारोबार- India TV Paisa छोटे शहरों में फ्लॉप रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस, जोमैटो ने चार शहरों से समेटा कारोबार

नई दि‍ल्‍ली। फूड ऑर्डर एंड डि‍लि‍वरी स्‍टार्टअप जोमैटो ने देश के चार शहरों में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। इसमें लखनऊ, कोच्चि, इंदौर और कोयंबटूर जैसे शहर शामिल है। कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन फूड ऑर्डर के लिए ये शहर अभी तैयार नहीं हैं, इसलिए इन शहरों में जोमैटो अपनी सर्विस रोक रहा है। वहीं कंपनी सूत्रों के अनुसार जोमैटो को फंडिंग जुटाने में मुश्किल आ रही है। जिसके चलते कंपनी अपने खर्च में कटौती कर रही है।

फूड ऑर्डर में इन शहरों की हिस्‍सेदारी 2 फीसदी से कम

कंपनी ने कहा कि‍ इन शहरों में एग्रेसि‍व मार्केटिंग के बावजूद बि‍जनेस नहीं बढ़ रहा था और जोमैटो पर होने वाली कुल ऑर्डर में इन शहरों की हि‍स्‍सेदारी 2 फीसदी से कम थी। वहीं, हर महीने कुल ऑनलाइन ऑर्डर्स में 40 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। जोमैटो के को-फाउंडर पंकज चड्ढा ने जारी बयान में कहा है कि‍ हम लखनऊ, कोच्‍चि, इंदौर और कोयम्‍बटूर में ऑडरिंग बि‍जनेस को बंद कर रहे हैं। इन शहरों का ऑनलाइन आर्डर का मार्केट फिलहाल छोटा है। इसे ग्रो करने में अभी और वक्‍त लगेगा। उन्‍होंने कहा कि‍ हम सही वक्‍त पर इसे रीलॉन्‍च करेंगे।

अप्रैल 2015 में शुरू कि‍या ऑर्डर बि‍जनेस

ऑनलाइन रेस्‍त्रां डि‍स्‍कवरी और रीव्‍यू प्‍लेटफॉर्म ने अप्रैल 2015 में फूड ऑडरिंग बि‍जनेस शुरू कि‍या था। कंपनी ने फूड डि‍लि‍वरी के लि‍ए लॉजि‍स्‍टि‍क कंपनी देहलीवेरी (एसएसएन लॉजि‍स्‍टि‍क प्राइवेट लि‍मि‍टेड) के साथ समझौता कि‍या है। इसके अलावा, हाइपर लोकल स्‍टार्टअप ग्रैब ए ग्रुब सर्वि‍स प्रा. लि‍. में इन्‍वेटमेंट कि‍या है। जोमैटो ने मई 2015 में यूएई, फि‍लि‍पिंस, आस्‍ट्रेलि‍या और साउथ अफ्रीका जैसे ग्‍लोबल मार्केट्स में भी फूड ऑर्डरिंग बि‍जनेस को शुरू कि‍या है।

Latest Business News