Mumbai Local Train Cancelled List News: भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे जोन ने मुंबई की लोकल ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि बुधवार, 21 जनवरी को मुंबई में कई लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे के मुताबिक, कांदिवली कार शेड में एंट्री और एग्जिट के सस्पेंशन के साथ-साथ कांदिवली और मालाड के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइन पर लगाए गए गति प्रतिबंधों के कारण 21 जनवरी को उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी। पश्चिम रेलवे ने कैंसिल होने वाली सभी 102 ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी जारी की है।
बोरीवली और विरार से कैंसिल रहेंगी सबसे ज्यादा लोकल ट्रेनें
पश्चिम रेलवे ने बताया कि संबंधित उपनगरीय स्टेशन मास्टरों के पास इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 21 जनवरी को मुंबई के जिन स्टेशनों से ये लोकल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, उनमें बोरीवली, विरार, गोरेगांव, मलाड, अंधेरी, भयंदर, बांद्रा जैसे नाम शामिल हैं। बोरीवली और विरार से सबसे ज्यादा ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जबकि, गोरेगांव, मलाड, अंधेरी, भयंदर, बांद्रा से भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। बुधवार को कैंसिल की जाने वाली कुल 102 ट्रेनों में से 49 ट्रेनें सिर्फ बोरीवली से चलने वाली हैं, जबकि 20 ट्रेनें विरार से हैं।
कैंसिल की जाने वाली 102 ट्रेनों की पूरी लिस्ट
एसी और 15 डिब्बे वाली लोकल ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल
रेलवे के मुताबिक, कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों में फास्ट और स्लो दोनों मोड की गाड़ियां हैं। इसके अलावा, इनमें 15 डिब्बे वाली लोकल ट्रेनें और एसी लोकल भी शामिल हैं। पश्चिम रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है कि वे कैंसिल की गई ट्रेनों की सारी जानकारी ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें। अगर आप भी मुंबई के इन रेलवे स्टेशनों से लोकल ट्रेन लेकर अपने-अपने ऑफिस, घर, दुकान या काम पर जाते हैं तो पहले से ही यात्रा के दूसरे विकल्पों का प्लान बना लें ताकि आपको ज्यादा दिक्कतें न हों।
Image Source : India TVकैंसिल की जाने वाली सभी 102 लोकल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Latest Business News