A
Hindi News पैसा बिज़नेस Air India-IndiGo ने कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, इस वजह से फैसला, ये रूट्स प्रभावित

Air India-IndiGo ने कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, इस वजह से फैसला, ये रूट्स प्रभावित

एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट तीनों एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर संदेश दिया है कि कुछ फ्लाइट्स के परिचालन पर असर हो सकता है। एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को हमेशा एयरलाइंस के टच में रहने की सलाह दी है।

रनवे पर खड़े एयर इंडिया और इंडिगो के विमान।- India TV Paisa Image Source : ANI रनवे पर खड़े एयर इंडिया और इंडिगो के विमान।

ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने का असर भारतीय विमानन कंपनियों पर साफ दिखाई देने लगा है। गुरुवार को एयर इंडिया और इंडिगो ने अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई अन्य सेवाओं में देरी हुई। अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया की अमेरिका और यूरोप जाने वाली फ्लाइट्स और  इंडिगो की CIS (स्वतंत्र राष्ट्रों का राष्ट्रमंडल) देशों, यूरोप और तुर्किये के लिए संचालित फ्लाइट्स सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट तीनों एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि ईरानी एयरस्पेस बंद रहने के कारण उनकी कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

अमेरिका और यूरोप की एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अमेरिका के लिए कम से कम तीन उड़ानें रद्द की हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली से न्यूयॉर्क और न्यूआर्क जाने वाली दो उड़ानें और मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है। वहीं, यूरोप के लिए संचालित कुछ उड़ानों में देरी की संभावना जताई गई है।

IndiGo की CIS, यूरोप और तुर्किये सेवाओं पर असर

इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी ईरानी एयरस्पेस बंद होने से प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अल्माटी (कजाकिस्तान), बाकू (अज़रबैजान) और त्बिलिसी (जॉर्जिया) के लिए उड़ानों में बदलाव किया गया है और कुछ सेवाएं रद्द करनी पड़ी हैं। ये सभी देश कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) में शामिल हैं। इसके अलावा, यूरोप के कई शहरों और तुर्किये के इस्तांबुल के लिए उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

बढ़ सकती है एयरलाइंस की लागत

ईरानी एयरस्पेस बंद होने के कारण एयरलाइंस को लंबे वैकल्पिक मार्गों से उड़ान भरनी पड़ रही है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ रही है और परिचालन लागत में इजाफा होने की आशंका है। पहले से ही पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण एयर इंडिया को पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली कई उड़ानों के लिए लंबा रूट अपनाना पड़ रहा है। अक्टूबर 2024 में एयर इंडिया के CEO और एमडी कैंपबेल विल्सन ने बताया था कि पाकिस्तान एयरस्पेस बंद होने से एयरलाइन को लगभग 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

वैकल्पिक रूट से संचालन में दिक्कत

एयर इंडिया आमतौर पर अमेरिका और यूरोप की उड़ानों के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करती है। वैकल्पिक रूप से इराकी एयरस्पेस का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह मार्ग लंबा होने के कारण कुछ अमेरिकी उड़ानों के लिए पर्याप्त ईंधन की समस्या पैदा करता है, जिससे उनका संचालन संभव नहीं हो पाता।

यात्रियों को दी गई जानकारी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि ईरान में उभरती स्थिति और एयरस्पेस बंद होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक रूट अपनाए जा रहे हैं, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरलाइन ने कहा कि जिन उड़ानों के लिए फिलहाल री-रूटिंग संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया जा रहा है और इस अप्रत्याशित व्यवधान के लिए यात्रियों से खेद जताया गया है।

इंडिगो ने भी X पर पोस्ट कर कहा कि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरलाइन ने बताया कि उसकी टीमें स्थिति की समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। स्पाइसजेट ने भी जानकारी दी कि ईरानी एयरस्पेस बंद होने से उसकी कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है, हालांकि फिलहाल किसी भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है।

दिल्ली–न्यूयॉर्क फ्लाइट को लौटना पड़ा

इस बीच, एयर इंडिया ने बताया कि उसकी फ्लाइट AI101, जो दिल्ली से न्यूयॉर्क (JFK) जा रही थी, को ईरानी एयरस्पेस के अचानक बंद होने के चलते उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली में लैंडिंग के बाद घने कोहरे के दौरान टैक्सी करते समय विमान एक बाहरी वस्तु से टकरा गया, जिससे उसके दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।

बढ़ता ईरान-अमेरिका तनाव

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और आशंका जताई जा रही है कि हालात सैन्य टकराव की ओर बढ़ सकते हैं। इसी पृष्ठभूमि में ईरानी हवाई क्षेत्र को बंद किया गया है, जिसका असर वैश्विक विमानन सेवाओं पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

Latest Business News