A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिहार-यूपी के लिए दिल्ली और मुंबई से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार-यूपी के लिए दिल्ली और मुंबई से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

तो आइए, जानते हैं कि रेलवे ने कहां-कहां से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है और उनमें कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग।

<p>Holi special trains</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Holi special trains

Highlights

  • यात्रियों को भीड़ से बचाने के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
  • पटना और दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन चलेगी
  • दिल्ली और बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

नई दिल्ली। रेलवे ने होली के अवसर पर रेल यात्रियों को भीड़ से बचाने के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन से चलाने का ऐलान किया है। इन विशेष ट्रेनें से यात्री दिल्ली, मुंबई, एर्णाकुलम आदि जगहों से होली पर बिहार आ सकेंगे, साथ ही त्योहार के बाद वापस भी लौट सकेंगे। तो आइए, जानते हैं कि रेलवे ने कहां-कहां से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है और उनमें कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग। 

पटना-दिल्ली 

पटना और दिल्ली के बीच रेलवे ने एसी सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (04065/04066) चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 15, 16, 20 और 21 मार्च को रात 11 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं 14, 15, 19 और 20 मार्च को पटना से शाम 5.45 बजे ये ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

अमृतसर-पटना

रेलवे ने अमृतसर-पटना के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। एसी सुपरफास्ट गति शक्ति होली स्पेशल ट्रेन (04075/04076) अमृतसर और पटना के बीच भी चलेगी। यह 13, 14, 18 और 19 मार्च को दोपहर 2.50 बजे अमृतसर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। सीपीआरओ ने कहा कि यह 16, 17, 21 और 22 मार्च को शाम 5.45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर पहुंचेगी।

दिल्ली-बरौनी 

दिल्ली और बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेन (04061/04062) चलाएगा। यह 18 मार्च को सुबह 8.40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी के दौरान ये ट्रेन 19 मार्च को सुबह 4.45 बजे बरौनी से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसमें चेयर कार सहित एसी बौगी लगेंगे होंगे। 

अमृतसर-बनमनखी 

रेलवे अमृतसर और बनमनखी के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन (04077/04078) भी चलाएगा। यह 9, 13, 17 और 21 मार्च को सुबह 6.35 बजे अमृतसर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी पर यह 11, 15, 19 और 23 मार्च को बनमनखी से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी।

एर्णाकुलम-बरौनी 

रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए किऊल, झाझा, जसीडीह के रास्ते बरौनी और एर्णाकुलम के मध्य होली स्पेशल ट्रेन (06522/06521) का परिचालन करने का ऐलान किया है। यह 4, 11, 18 और 25 मार्च को 2.30 बजे एर्णाकुलम से रवाना होगी। 

यूपी के लिए होली स्पेशल ट्रेन 

रेलवे गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस तक होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्‍या 01003 6 मार्च को सुबह 11:55 बजे LTT से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 10:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन लखनऊ, गोंडा, बस्‍ती होते हुए शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल अप एक्सप्रेस का संचालन 12 से 21 मार्च के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सायं 06.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन नम्बर-02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च दिन को हैदराबाद से रात्रि 09.05 प्रस्थान कर सिकंदराबाद, काजीपेट और दूसरे दिन पेडापल्ली, मंर्चियाल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 

Latest Business News