A
Hindi News पैसा बिज़नेस WEF में पहली बार शामिल हुए असम को मिले 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, मुख्यमंत्री बोले- ये सिर्फ शुरुआत है

WEF में पहली बार शामिल हुए असम को मिले 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, मुख्यमंत्री बोले- ये सिर्फ शुरुआत है

रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम इस समय देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है और पिछले 5 सालों में राज्य ने लगातार 13 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है, जबकि अगले साल के लिए लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

WEF, World Economic Forum, World Economic Forum meeting 2026, World Economic Forum summit, assam, as- India TV Paisa Image Source : HTTPS://X.COM/HIMANTABISWA पिछले 5 सालों में असम ने लगातार 13 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना मीटिंग में पहली बार हिस्सा ले रहे असम ने अब तक करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर लिए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर राज्य की मौजूदगी की सिर्फ शुरुआत है और आने वाले सालों में इससे असम को और ज्यादा निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ मीटिंग में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम या पूर्वोत्तर का कोई भी राज्य पहली बार दावोस आया है और ये अनुभव बेहद ज्ञानवर्धक रहा है, जिससे नीतियां तैयार करने और राज्य में निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है असम

रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम इस समय देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है और पिछले 5 सालों में राज्य ने लगातार 13 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है, जबकि अगले साल के लिए लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। उन्होंने कहा, “हम एक छोटी अर्थव्यवस्था हैं, लेकिन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के हितों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने असम में एक बड़े यूरिया प्लांट और एक रासायनिक परिसर की आधारशिला रखी है। इसके अलावा, टाटा सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में है और अगले दो-तीन महीनों में चिप का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। 

पूरी दुनिया को अपनी कहानी बताना चाहता है असम

हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अब असम पूरी दुनिया को अपनी कहानी बताना चाहता है और दावोस में कई ग्लोबल कंपनियों से मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा, "हालांकि, ये महज शुरुआत है। हमें अगले तीन-चार साल तक यहां आना होगा ताकि असम को लेकर वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। ये दौरा हमें लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश दिलाने वाला है, लेकिन ये केवल एक शुरुआत है। हम भविष्य के लिए नींव रख रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़े भारतीय औद्योगिक समूहों के साथ अंतरराष्ट्रीय निवेशक भी असम की संभावनाओं को समझने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले सालों में असम राष्ट्रीय औद्योगिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण निवेश केंद्र के रूप में उभरेगा। 

Latest Business News