A
Hindi News पैसा बिज़नेस ATF Price Cut: पहली तारीख को आई बड़ी खुशखबरी! तेल के दाम में बड़ी कटौती से सस्ता होगा हवाई सफर?

ATF Price Cut: पहली तारीख को आई बड़ी खुशखबरी! तेल के दाम में बड़ी कटौती से सस्ता होगा हवाई सफर?

ATF Price Cut: साल की शुरुआत में 1 जनवरी को ATF की कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

atf price cut- India TV Paisa Image Source : FILE atf price cut

Highlights

  • 1 August से सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (ATF) की कीमत में 12 प्रतिशत की कटौती कर दी
  • 1 August से सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (ATF) की कीमत में 12 प्रतिशत की कटौती कर दी
  • 16 जुलाई को ATF के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानि 2.2 प्रतिशत की कटौती की गई

ATF Price Cut:  हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपकी जेब को राहत मिल सकती है। इस साल करीब दोगुने तक बढ़ चुके  ATF की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। आज 1 August से सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (ATF) की कीमत में 12 प्रतिशत की कटौती कर दी। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब दिल्ली में  ATF के दाम (ATF Rates) 1,38,147.93 रुपये किलोलीटर से घटकर 1,21,915.57 रुपये किलोलीटर हो गए हैं। इससे पहले 16 जुलाई को ATF के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानि 2.2 प्रतिशत की कटौती की गई है। वहीं जून में कीमतों में 16 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसक बाद ATF के दाम 1,41,000 रुपये किलोलीटर से भी ज्यादा हो गए थे।

इस साल 10 बार बढ़े दाम 

ATF की कीमत में इस साल केवल तीसरी बार कटौती गई है। कीमतों में इस कटौती का कारण अंततराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी को माना जा रहा है।  एटीएफ के दाम अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं। इससे पहले 16 जुलाई को दाम 2.2% घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

Image Source : fileATF Price

मेट्रो शहरों में ATF के दाम 

  • Delhi 1,21,915.57
  • Kolkata 1,28,425.21
  • Mumbai 1,20,875.86
  • Chennai 1,26,516.29

एक साल में डबल हो गया किराया 

गंतव्य  2021  2022
दिल्ली से मुंबई  2400 5400
दिल्ली से पुणे   2800 6550
दिल्ली से बेंगलुरू  4200 6200
दिल्ली से कोलकाता 4100 5530
दिल्ली से पटना   3100 5850

(कीमतें जुलाई से सितंबर के औसत के आधार पर)

विमानन खर्च में तेल की 40 प्रतिशत का हिस्सेदारी 

विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि एटीएफ में वृद्धि से टिकटें महंगी होती हैं। 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 1 बार वृद्धि की जा चुकी है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 

मार्च में लगी थी कीमतों में आग 

इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी। 1 मार्च को जहां एटीएफ की कीमत 93,530 प्रति किलोलीटर, 16 मार्च को 18.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार एक लाख के पार पहुंचते हुए 110,666 प्रति किलोलीटर हो गई। वहीं अप्रैल और मई की बढ़ोत्तरी के बाद कीमतें 1.23 लाख प्रति किलोलीटर तक पहुंच गईं।

Latest Business News