A
Hindi News पैसा बिज़नेस होली के बाद हवाई सफर होगा महंगा? कच्चे तेल के चलते एक साथ 18 प्रतिशत बढ़ी जेट फ्यूल की कीमतें

होली के बाद हवाई सफर होगा महंगा? कच्चे तेल के चलते एक साथ 18 प्रतिशत बढ़ी जेट फ्यूल की कीमतें

राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 18.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है।

<p>Airport</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Airport

Highlights

  • एटीएफ की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी
  • कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं
  • एटीएफ के दाम पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकडे को पार

नयी दिल्ली। विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। जेट ईंधन की कीमत इस साल छठी बार बढ़ाई गई है जिसके कारण एटीएफ के दाम पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकडे को पार कर गए हैं। 

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 18.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें भी पिछले हफ्ते 14 साल के सर्वकालिक उच्च स्तर करीब 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं। 

अब मुंबई में एटीएफ के दाम 109,119.83 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 114,979.70 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 114,133.73 रुपये प्रति किलोलीटर हैं। एटीएफ की कीमत अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 147 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल को छू गई थीं। इस वर्ष की शुरुआत से हर पखवाड़े एटीएफ के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

Latest Business News