A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 45% बढ़ा, स्टॉक में आया शानदार उछाल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 45% बढ़ा, स्टॉक में आया शानदार उछाल

समीक्षाधीन अवधि में ब्याज आय बढ़कर 5,467 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,495 करोड़ रुपये थी। बैंक की 31 मार्च 2024 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.47 प्रतिशत थी।

Bank of Maharastha - India TV Paisa Image Source : FILE बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,218 करोड़ रुपये रहा। पुणे स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता का एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 840 करोड़ रुपये था। बीओएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 6,488 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 5,317 करोड़ रुपये थी। बैंक की ओर से शानदार नतीजे पेश किए जाने से स्टॉक में शानदार उछाल देखने को मिला। स्टॉक 65.90 रुपये पर खुला था। रिजल्ट आने के बाद करीब 5 फीसदी चढ़कर 69.40 रुपये तक पहुंच गया। 3 बजे तक बाजार टूटने के बावजूद स्टॉक 3.60% की तेजी के साथ 67.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 

ब्याज आय बढ़कर 5,467 करोड़ हुआ 

समीक्षाधीन अवधि में ब्याज आय बढ़कर 5,467 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,495 करोड़ रुपये थी। बैंक की 31 मार्च 2024 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.47 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी 2024 के अंत में 0.25 प्रतिशत से घटकर अग्रिम का 0.20 प्रतिशत हो गया। इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में से 1.40 रुपये प्रति शेयर या 10 रुपये अंकित मूल्य के 14 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है। 

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के मज​बूत नतीजे

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,158 करोड़ रुपये रहा था। बजाज फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी। 

वहीं, बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,119 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी की कुल समेकित आय सालाना आधार पर 35.6 प्रतिशत बढ़कर 32,041.93 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। 

Latest Business News