A
Hindi News पैसा बिज़नेस पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर, अब कभी नहीं लागू हो पाएगी ये स्कीम?

पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर, अब कभी नहीं लागू हो पाएगी ये स्कीम?

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें, अप्रैल 2004 को Old Pension Scheme को बंद किया गया था।

Old Pension Scheme Big News- India TV Paisa Image Source : FILE पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर

Old Pension Scheme Big News: पुरानी पेंशन योजना काफी पुराना मुद्दा है। पिछले कई सालों से अलग-अलग राज्यों की सरकार इस मुद्दे पर राजनीति करती आई है। इसको लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने बड़ी बात कही है। कुछ राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर शुरू करने के फैसले पर चिंता जताते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सरकारी पेंशनभोगियों की चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ कम खर्चीले तरीके खोजे जाने चाहिए। पुरानी पेंशन योजना में बड़े पैमाने का भावी परिव्यय शामिल होता है क्योंकि पेंशन को मौजूदा वेतन से जोड़ा जाता है। भले निकट भविष्य में न हो लेकिन दीर्घावधि में यह एक भारी-भरकम दायित्व होगा। बता दें, राजन अभी शिकॉगो विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। 

पुरानी पेंशन योजना ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि जहां तक वह समझते हैं, पुरानी पेंशन योजना पर लौटना तकनीकी और कानूनी दोनों के लिहाज से व्यावहारिक नहीं होगा। उन्होंने ईमेल के जरिये दिए साक्षात्कार में कहा कि जिस वजह से ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं, उन चिंताओं का समाधान निकालने के लिए कम खर्चीले तरीके भी हो सकते हैं। एक बड़े कदम के तहत केंद्र सरकार के चुनिंदा कर्मचारियों के समूह को पुरानी पेंशन योजना को अपनाने के लिए एक बार का विकल्प दिया गया है। ओपीएस के तहत कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन मिलती है। एक कर्मचारी पेंशन के रूप में अंतिम प्राप्त वेतन के मुकाबले 50 प्रतिशत राशि पाने का हकदार है। 

2004 में बंद हुई थी पुरानी पेंशन स्कीम

ओपीएस को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने एक अप्रैल 2004 से बंद करने का फैसला किया था। नयी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कर्मचारी अपने मूल वेतन का 10 प्रतिशत योगदान करते हैं, जबकि सरकार 14 प्रतिशत योगदान करती है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार ने पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) को अपने कर्मचारियों के लिए ओपीएस फिर से शुरू करने के फैसले से अवगत कराया है। पंजाब ने भी ओपीएस फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

Latest Business News