A
Hindi News पैसा बिज़नेस Mukesh Ambani के इस स्मॉल कैप स्टॉक में बंपर तेजी, 5 सत्रों में दिया 28% का रिटर्न

Mukesh Ambani के इस स्मॉल कैप स्टॉक में बंपर तेजी, 5 सत्रों में दिया 28% का रिटर्न

Alok Industries को रिलायंस की ओर से 2020 में खरीदा गया था। यह कंपनी टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्य करती है।

Mukesh Ambani- India TV Paisa Image Source : FILE रिलायंस ने आलोक इंडस्ट्रीज को 2020 में खरीदा था।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबारी सत्र में शेयर 7.36 प्रतिशत बढ़कर 27.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। मंगलवार को भी इस शेयर में 20 प्रतिशत की बड़ी तेजी देखने को मिली थी।  

5 सत्रों में 28 प्रतिशत बढ़ा शेयर 

आलोक इंडस्ट्री के शेयर में तेजी का ट्रेंड काफी समय से बना हुआ है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 28.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 37 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक मे 66.87 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। पिछले एक वर्ष में शेयर 77 प्रतिशत बढ़ चुका है। 

शेयर में तेजी की वजह 

आलोक इंडस्ट्री के स्टॉक में तेजी का कारण प्रमोटर कंपनी रिलायंस की ओर से 3300 करोड़ रुपये का निवेश करना है। ये निवेश नॉन-कनवर्टीबल रिडीमेबल प्रीफरेंस शेयर के द्वारा किया गया है, जिसके बाद से इस स्टॉक में तेजी बनी हुई है। 

2020 में रिलांयस नें आलोक इंडस्ट्री को खरीदा था

दिवालियापन प्रिक्रिया में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से 2020 में आलोक इंडस्ट्री को खरीदा था।  मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्री में 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी की 34.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी जेएम फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है। 

आलोक इंडस्ट्री एक टेक्सटाइल कंपनी है। कंपनी कॉटन के साथ-साथ पॉलीएस्टर सेगमेंट में कारोबार करती है। कंपनी कपड़ों के साथ-साथ लैदर के प्रोडक्ट्स बनाने का कार्य करती है। आलोक इंडस्ट्रीज की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में 6,937 करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई थी। इस दौरान कंपनी को 880 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

रिलायंल के शेयर में गिरावट 

आज के कारोबारी सत्र में रिलायंस के स्टॉक में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी और यह 2580 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार भी आज गिरकर बंद हुआ था। निफ्टी 148 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के बाद 21,517 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News