A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेवर एयपोर्ट-फिल्म सिटी के पास आज से प्लॉट खरीदने का मौका, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने लॉन्च की 1,184 प्लॉट की स्कीम

जेवर एयपोर्ट-फिल्म सिटी के पास आज से प्लॉट खरीदने का मौका, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने लॉन्च की 1,184 प्लॉट की स्कीम

मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना अथॉरिटी के इस स्कीम में 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर के प्लॉट हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Paisa Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

जेवर एयरपोर्ट-फिल्म सिटी के पास बसने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी रेडी टू मूव फ्लैट स्कीम लाने के बाद 1,184 आवासीय प्लॉट की स्कीम को आज से लॉन्च कर दिया है। इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा। आप आज यानी मंगलवार से यमुना अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर निर्धारित की गई है। 18 अक्टूबर केा ड्रा निकाला जाएगा। 

किस-किस साइज के प्लॉ​ट मिलेंगे 

मिली जानकारी के मुताबिक, अथॉरिटी के इस स्कीम में 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर के प्लॉट हैं। 120 मीटर के 118 और 162 मीटर के 98 प्लॉट मिलेंगे। आपको बता दें कि इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम में कुल 1,184 प्लॉट में से 206 प्लाॅट किसान के लिए और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व हैं। ये प्लॉट आपको यमुना सिटी के सेक्टर-6, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-18, सेक्टर-20 और सेक्टर-24 में मिलेंगे।

किस तरह कर पाएंगे आवदेन 

जब यह स्कीम में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के समय प्लॉट की कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा। अगर मान लेते हैं कि आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 2.95 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह बड़े प्लॉट के लिए अधिक पैसे जमा कराने होंगे। अगर आपको प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो पूरा भुगतान रजिस्ट्री पर करना होगा। इस बार किस्तों में भुगतान का विकल्प नहीं मिलेगा।

Latest Business News