A
Hindi News पैसा बिज़नेस गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Byju's मोबाइल ऐप, कंपनी ने नहीं किया था बकाये पैसों का भुगतान

गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Byju's मोबाइल ऐप, कंपनी ने नहीं किया था बकाये पैसों का भुगतान

बायजू के लर्निंग ऐप में चौथी कक्षा से 12वीं कक्षा के लिए मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी, छठी से आठवीं कक्षा के लिए सोशल साइंस का सब्जेक्ट भी शामिल हैं।

Byju's, Byju's mobile app, play store, google, google play store, app store, apple app store, ios ap- India TV Paisa Image Source : BYJU'S एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है बायजू मोबाइल ऐप

एडटेक कंपनी बायजू के मोबाइल ऐप को बकाया भुगतान न करने की वजह से गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे बायजू की आपूर्तिकर्ता अमेजन वेब सर्विसेज को बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से उसके लर्निंग ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि, बायजू ब्रांड के तहत ऑपरेट करने वाली कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ के कुछ अन्य ऐप अब भी गूगल प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं।

दिवाला समाधान पेशेवर की देखरेख में हो रहा है कंपनी का कामकाज

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ऐप को मदद देने वाली अमेजन वेब सर्विसेज को भुगतान न करने के कारण बायजू लर्निंग ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। बायजू का कामकाज अब एक दिवाला समाधान पेशेवर की देखरेख में संचालित हो रहा है, जिसे भुगतान संबंधी सभी मुद्दों का भी प्रबंधन करना है।’’

शैलेंद्र अजमेरा की तरफ से नहीं मिला ईमेल का जवाब

थिंक एंड लर्न के दिवाला समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा को इस मामले में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। बायजू के लर्निंग ऐप में चौथी कक्षा से 12वीं कक्षा के लिए मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी, छठी से आठवीं कक्षा के लिए सोशल साइंस का सब्जेक्ट भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, ये ऐप जेईई, एनईईटी और आईएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता प्रदान करता है। 

एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है बायजू मोबाइल ऐप

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, ‘‘हालांकि, कंपनी के जिन ऐप को दूसरी कंपनियां सहायता दे रही हैं, वे अब भी काम कर रहे हैं।’’ लर्निंग ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा बायजू का प्रीमियम लर्निंग ऐप और एग्जाम प्रेप ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने बायजू की ऋणदाता एवं विभिन्न निवेशकों की अपील पर बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Latest Business News