A
Hindi News पैसा बिज़नेस Cancelled Trains Update: 1 दिसंबर से 3 मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Cancelled Trains Update: 1 दिसंबर से 3 मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

यहां हम आपको उन 8 ट्रेनों के डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें 1 दिसंबर से लेकर 3 मार्च तक कैंसिल किया जा रहा है।

Cancelled Trains Update, Indian Railways, Indian Railways cancels train, diwali cancel train list, f- India TV Paisa Image Source : SOUTHERN RAILWAYS कोहरे की वजह से रद्द की जा रही हैं ट्रेनें

Cancelled Trains Update: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी सूचना जारी की है। ये सूचना कई रेल यात्रियों के लिए निश्चित रूप से एक बुरी खबर है क्योंकि आने वाले दिनों में 8 ट्रेनों को करीब 3 महीनों के लिए कैंसिल किया जा रहा है। ये हर साल होने वाला कैंसिलेशन है, जो उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे को ध्यान में रख कर किया जाता है। यहां हम आपको उन 8 ट्रेनों के डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें 1 दिसंबर से लेकर 3 मार्च तक कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे के इस फैसले से उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रेल यात्री प्रभावित होंगे।

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर- 12210, काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 8 दिसंबर से लेकर 23 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 12209, कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 9 दिसंबर से लेकर 24 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 12873, हटिया से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 1 दिसंबर से 26 फरवरी फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 12874, आनंद विहार (दिल्ली) से हटिया तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 22857, सांतरागाछी से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 22858, आनंद विहार (दिल्ली) से सांतरागाछी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 2 दिसंबर से 3 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 12595, गोरखपुर से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 1 दिसंबर से 12 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर- 12596, आनंद विहार (दिल्ली) से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 2 दिसंबर से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

पहले से कर लें तैयारी

अगर आपको भी इन रूटों पर दिसंबर से मार्च के बीच यात्रा करनी है तो पहले से ही तैयारी कर लें और किसी दूसरी ट्रेन में टिकट बुक कराएं। भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट, स्टॉपेज आदि की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/q?pt=MainMenu&subOpt=spotTrain&e... jk पर भी जा सकते हैं।

Latest Business News