A
Hindi News पैसा बिज़नेस DDA हाउसिंग स्कीम 2025: वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी में मिलेंगे फ्लैट खरीदने का मौका, 60+ गैराज की भी होगी नीलामी

DDA हाउसिंग स्कीम 2025: वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी में मिलेंगे फ्लैट खरीदने का मौका, 60+ गैराज की भी होगी नीलामी

इस योजना में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं।

DDA Housing Scheme - India TV Paisa Image Source : FILE डीडीए हाउसिंग स्कीम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अगस्त की शुरुआत में अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च करने वाला है, जिसके तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी और पीतमपुरा सहित दिल्ली के पॉश इलाकों में लगभग 250 फ्लैट और 60 से अधिक गैरेज खरीदने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन ई-नीलामी के माध्यम से प्रॉपर्टी की बिक्री की जाएगी। डीडीए की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 9बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में 39 एचआईजी फ्लैट, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 एमआईजी फ्लैट और रोहिणी में 22 एलआईजी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, ईएचएस श्रेणी के तहत 66 फ्लैट पॉकेट 9, नसीरपुर, द्वारका में स्थित हैं, जबकि सेक्टर 18, रोहिणी और शालीमार बाग में 2 एसएफएस श्रेणी-II फ्लैट उपलब्ध होंगे।

60+ गैराज की भी होगी नीलामी 

इस योजना में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं। कार/स्कूटर गैराजों के लिए आरक्षित मूल्य 3.17 लाख रुपये से 43 लाख रुपये के बीच है, जो कि प्रकार और स्थान पर निर्भर करता है। डीडीए ने व्यावसायिक संपत्तियों के लिए एकीकरण शुल्क को भी सर्कल रेट के मौजूदा 10% से घटाकर केवल 1% करने का निर्णय लिया है। बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य कम उपयोग वाले व्यावसायिक भूखंडों का दोहन करना है, जिससे डेवलपर्स के लिए भूमि का एकीकरण और बड़े पैमाने पर परियोजनाएं शुरू करना आर्थिक रूप से व्यवहार्य हो सके।

फ्लैट के लिए क्या है रिजर्व प्राइस?

इस योजना के तहत पेश किए गए फ्लैटों की कीमतें विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग हैं। उच्च आय वर्ग (HIG) फ्लैटों का रिजर्व प्राइस ₹1.64 करोड़ से ₹2.54 करोड़ तक है। मध्य आय वर्ग (MIG) फ्लैटों की रिजर्व प्राइस ₹60 लाख से ₹1.5 करोड़ तक है। निम्न आय वर्ग (LIG) फ्लैटों का रिजर्व प्राइस ₹39 लाख से ₹54 लाख तक है। SFS श्रेणी-II के फ्लैटों की कीमत ₹90 लाख से ₹1.07 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। विस्तार योग्य आवास योजना के फ्लैटों की कीमत ₹38.7 लाख है।

 

Latest Business News