A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, चेक-पॉइंट्स पर लग सकता है ज्यादा समय, इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, चेक-पॉइंट्स पर लग सकता है ज्यादा समय, इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वाली करीब 100 फ्लाइट्स रविवार को कैंसिल रही थीं। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टाइट की हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में कम से कम 32 एयरपोर्ट इस समय अस्थायी रूप से बंद हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट- India TV Paisa Image Source : FILE दिल्ली एयरपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच बीती रात कोई संघर्ष नहीं हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव में यह एक राहत भरी खबर है। इस बीच सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि परिचालन इस समय स्मूथ चल रहा है। हालांकि, चेकपॉइंट्स पर यात्रियों को अधिक समय लग सकता है। साथ ही रविवार को 100 फ्लाइट्स रद्द रही थीं। आइए जानते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी में क्या कहा है।

इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की एक एडवाइजरी में कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन इस समय स्मूथ चल रहा है। हालांकि, एयरस्पेस कंडीशंस और बढ़े हुए सिक्योरिटी उपायों के चलते कुछ फ्लाइट शेड्यूल्स और सिक्योरिटी चेकपॉइंट प्रोसेसिंग में लगने वाले समय पर असर पड़ सकता है।

यात्रियों को निम्न सलाह दी जाती है: 

  • अपनी एयरलाइन्स के अपडेट्स और इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
  • हैंड बैगेज और चेक इन लगेज नियमों का ध्यान रखें।
  • सिक्योरिटी चेक्स में अधिक समय लग सकता है, इसलिए समय से पहले एयरपोर्ट आएं।
  • एयरलाइन और सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ को-ऑपरेट करें।
  • एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें।

रविवार को कैंसिल थीं 100 फ्लाइट्स

दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वाली करीब 100 फ्लाइट्स रविवार को कैंसिल रही थीं। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टाइट की हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में कम से कम 32 एयरपोर्ट इस समय अस्थायी रूप से बंद हैं। शनिवार को भारत और पाकिस्तान जमीन, समुद्र और हवा में सभी तरह की फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने की अंडरस्टैंडिंग पर पहुंचे थे।

Latest Business News