A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price: आज फिर महंगा हो गया सोना, चांदी ने दोबारा टच किया ₹1,00,000 का भाव

Gold Price: आज फिर महंगा हो गया सोना, चांदी ने दोबारा टच किया ₹1,00,000 का भाव

पिछले हफ्ते बुधवार से लेकर इस हफ्ते सोमवार तक सोने की कीमतों में लगातार 4 दिन बढ़ोतरी देखी गई थी।

gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price, - India TV Paisa Image Source : FREEPIK मंगलवार को सोने की कीमतों में आई थी गिरावट

Gold Price: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी दी। बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया।

लगातार 4 दिनों तक बढ़े सोने के भाव

बताते चलें कि पिछले हफ्ते बुधवार से लेकर इस हफ्ते सोमवार तक सोने की कीमतों में लगातार 4 दिन बढ़ोतरी देखी गई थी। इन 4 दिनों में सोने की कीमतों में 2760 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई थी। आज सोने के साथ ही चांदी की कीमत भी 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर 1,00,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को चांदी की कीमत 1370 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस हफ्ते सोमवार को चांदी की कीमत 1170 रुपये की तेजी के साथ 1,00,370 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

हाजिर सोने में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

वैश्विक बाजार में, आज हाजिर सोना 23.16 डॉलर प्रति औंस या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3323.87 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी रही, क्योंकि बाजार एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के विवरण और आगे की नीतिगत संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों की प्रतीक्षा कर रहे थे।’’बताते चलें कि सोने की कीमतों में पिछले लंबे समय से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आगे भी इसके भाव में इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिल सकता है।

Latest Business News