A
Hindi News पैसा बिज़नेस SpiceJet के आने वाले हैं अच्छे दिन, चेयरमैन बोले- बहुत बढ़िया चल रहा है रिवाइवल प्रोजेक्ट

SpiceJet के आने वाले हैं अच्छे दिन, चेयरमैन बोले- बहुत बढ़िया चल रहा है रिवाइवल प्रोजेक्ट

इस साल जनवरी में, स्पाइसजेट ने मिड अप्रैल तक 4 बोइंग B737 मैक्स समेत ठप पड़े अपने 10 प्लेन को फिर से ऑपरेशन में लाने की घोषणा की थी।

SpiceJet, airline companies, SpiceJet revival project, boeing, china, us, tarrif war- India TV Paisa Image Source : PTI कंपनी ने रिवाइवल के लिए हाल के महीनों में जुटाया है काफी पैसा

देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि कंपनी का रिवाइवल प्रोजेक्ट बहुत अच्छी तरह से चल रहा है और एयरलाइन अगले 12 महीनों में अपने मौजूदा फ्लीट को डबल करने के लिए तैयार है। इस साल जनवरी में, स्पाइसजेट ने मिड अप्रैल तक 4 बोइंग B737 मैक्स समेत ठप पड़े अपने 10 प्लेन को फिर से ऑपरेशन में लाने की घोषणा की थी। एयरलाइन ने कहा था कि उसने अक्टूबर, 2024 से अपने फ्लीट में 10 प्लेन जोड़े हैं, जिनमें 3 ठप प्लेन को फिर से सर्विस में लाया गया और 7 प्लेन लीज पर शामिल किए गए। 

कंपनी ने रिवाइवल के लिए हाल के महीनों में जुटाया है काफी पैसा

बताते चलें कि स्पाइसजेट को वित्तीय संकट और विमान पट्टेदारों के साथ कानूनी विवादों समेत कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन, हाल के महीनों में कंपनी ने काफी पैसा जुटाया है और रिवाइवल के रास्ते पर है। अजय सिंह ने बुधवार को कहा, “फिलहाल हमारे सभी प्लेन ठप हैं, फिर भी हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं और अगले 12 महीनों में हम मौजूदा स्थिति से से दोगुने हो जाएंगे। कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और काफी अच्छी तरह से रिवाइवल कर रही है।”

चीन द्वारा बोइंग पर लगाए गए प्रतिबंध का फायदा उठाने की कोशिश में स्पाइसजेट

इस साल 10 जनवरी तक स्पाइसजेट के फ्लीट में कुल 62 प्लेन में से 28 प्लेन ही ऑपरेशन में थे, जिनमें 20 B737, 6 D हैविलैंड कनाडा DHC-8 डैश 8 और 2 एयरबस A320 शामिल थे। इसके अलावा, जब अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर में चीन द्वारा अपनी एयरलाइन कंपनियों को बोइंग के प्लेन की डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाने के प्रभाव के बारे में पूछा गया, तो स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा, “हम मैन्यूफैक्चरर्स के साथ चर्चा करेंगे और देखेंगे कि हम अपनी स्थिति को किस तरह से बेहतर बना सकते हैं। हमें नहीं पता कि स्थिति क्या है। चीन को कितने प्लेन दिए जा रहे हैं और उन प्लेन का क्या होगा।” उन्होंने आगे कहा कि ‘जो कुछ हुआ है, उससे हम जितना लाभ उठा सकते हैं, निश्चित रूप से हम ऐसा करेंगे।’ 

Latest Business News