A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, हजारों की संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने की जांच जारी

IndiGo के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, हजारों की संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने की जांच जारी

राज्यसभा में सोमवार को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

IndiGo, who is the owner of indigo, indigo ka malik kaun hai, rahul bhatia, rakesh gangwal, rahul bh- India TV Paisa Image Source : PTI 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी जांच कमेटी

देशभर में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करने की वजह से पैदा हुए भयावह संकट के बीच नागर विमानन मंत्री ने सोमवार को कहा कि सरकार इंडिगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाली एयरलाइन कंपनियों के लिए एक मिसाल कायम की जा सके। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 1 हफ्ते के भीतर हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करने के बाद अपने परिचालन को सामान्य बनाने के लिए और एक्स्ट्रा फ्लाइट्स को जोड़ने की घोषणा की है। सोमवार को इंडिगो ने 1800 फ्लाइट्स ऑपरेट कीं जबकि रविवार को 1650 फ्लाइट्स ऑपरेट की गई थीं। इंडिगो ने सोमवार को विमानन नियामक डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। 

इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए मांगी माफी

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने इस समस्या से यात्रियों को हुई असुविधा एवं परेशानी पर गहरा खेद जताते हुए क्षमा मांगी है। डीजीसीए इंडिगो से मिले जवाब की पड़ताल कर रहा है और उसके बाद समुचित कदम उठाए जाएंगे। राज्यसभा में सोमवार को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए मिसाल पेश की जा सके। उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए नायडू ने इंडिगो को उसके रोजमर्रा के संचालन के दौरान क्रू मेंबर और ड्यूटी रोस्टर को मैनेज करने में विफल करार दिया। उन्होंने कहा, “हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम एक जांच कर रहे हैं। हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे।” 

पीटर एल्बर्स और इसिड्रो पोर्केरास को तलब कर सकती है डीजीसीए

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तैयार किए गए उड़ान ड्यूटी समयसीमा (FDTL) संबंधी नए मानकों की विस्तार से जानकारी देते हुए नायडू ने कहा कि कुल 22 एफडीटीएल दिशानिर्देश थे, जिनमें से 15 को 1 जुलाई 2025 से और बाकी 7 को 1 नवंबर 2025 से लागू किया गया। नायडू ने कहा कि एफडीटीएल के कार्यान्वयन के संबंध में इंडिगो सहित कई हितधारकों से परामर्श किया गया था और सरकार ने ये बहुत स्पष्ट कर दिया था कि सभी एयरलाइंस को सुरक्षा से समझौता किए बिना नियमों का पालन करना होगा। इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा नियुक्त समिति एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिड्रो पोर्केरास को बुधवार को तलब कर सकती है। 

15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी जांच कमेटी

संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई) कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल की जांच कमेटी को इंडिगो फ्लाइट्स के ऑपरेशन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है। कमेटी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इंडिगो ने सोमवार को भी देश के 6 प्रमुख एयरपोर्ट से 562 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जिनमें से 150 फ्लाइट्स सिर्फ बेंगलुरू से कैंसिल की गईं। आज कैंसिल की गई फ्लाइट्स की संख्या नागर विमानन मंत्रालय द्वारा दिए गए अनुमानों से ज्यादा है, जिसने सोमवार को 500 फ्लाइट्स कैंसिल करने के अलावा 1802 फ्लाइट्स के ऑपरेशन की योजना की जानकारी दी थी। 

इंडिगो की साख पर पड़ेगा बुरा असर

इंडिगो ने सोमवार को कैंसिल की गई फ्लाइट्स की संख्या अपनी तरफ से सार्वजनिक नहीं की। इस बीच, मूडीज रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि इंडिगो एक साल से भी पहले एविएशन इंडस्ट्री के लिए तय किए नियमों के लिए सही योजना नहीं बना पाई, जिसके चलते उसे इस विफलता का सामना करना पड़ा। मूडीज ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ये अव्यवस्थाएं एयरलाइन की साख के लिए भी काफी खराब हैं। इसमें कहा गया, ''अस्थायी राहत के बावजूद नए विमानन नियमों के लिए प्रभावी योजना न बना पाना एयरलाइन की साख के लिए नकारात्मक है।''

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News