A
Hindi News पैसा बिज़नेस Hyundai ने पाकिस्तानी डीलर के कश्मीर पर ट्वीट को लेकर मांगी माफी, लेकिन भारत में थम नहीं रहा विरोध

Hyundai ने पाकिस्तानी डीलर के कश्मीर पर ट्वीट को लेकर मांगी माफी, लेकिन भारत में थम नहीं रहा विरोध

हुंडई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया हैंडल की पोस्ट से भारत के लोगों को पहुंची ठेस के लिए गहरा खेद है।’’

<p>Hyundai </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Hyundai 

Highlights

  • हुंडई मोटर ने कश्मीर पर अपने पाकिस्तानी भागीदार के ट्वीट को लेकर माफी मांगी
  • केंद्र सरकार ने भी कंपनी से और स्पष्ट रूप से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।
  • पाकिस्तान द्वारा मनाए गए ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ को लेकर पोस्ट साझा की थी

नयी दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई मोटर ने कश्मीर पर अपने पाकिस्तानी भागीदार के ‘अनधिकृत’ ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और पोस्ट को हटा दिया है। हालांकि, कंपनी को अपनी इस पोस्ट को लेकर भारतीय नागरिकों से बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने भी कंपनी से और स्पष्ट रूप से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। 
हुंडई और उसकी सहयोगी कंपनी किआ कॉरपोरेशन से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों मनाए गए ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट साझा की थी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रविवार को कहा था कि इस तरह के असंवेदनशील संचार के प्रति इसकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और कंपनी इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करती है। 

इसके बावजूद लोगों को बढ़ती नाराजगी और सरकार के हस्तक्षेप के बाद हुंडई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया हैंडल की पोस्ट से भारत के लोगों को पहुंची ठेस के लिए गहरा खेद है।’’ 

कंपनी ने कहा, ‘‘हम किसी क्षेत्र में राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह स्पष्ट रूप से हुंदै मोटर की नीति के खिलाफ है। पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले वितरक ने अपने स्वयं के खातों से कश्मीर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट किए।’’ 

वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि वह कई दशकों से भारत में निवेश कर रही है और भारतीय ग्राहकों के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हुंडई पाकिस्तान में एक संयुक्त उद्यम चलाती है। इसमें देश के शीर्ष व्यवसायियों में से एक मियां मनशा शामिल हैं। वहीं किआ पाकिस्तान देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक लकी मोटर कॉर्प द्वारा संचालित है।

Latest Business News