भारत और ओमान गुरुवार को FTA पर करेंगे हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे मौजूद
भारत और ओमान के बीच औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में एफटीए बातचीत शुरू हुई थी, जो इस साल पूरी हो गई।

गुरुवार, 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और ओमान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं और इसी कड़ी में वे अपने चार दिनों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे थे और अदीस अबाबा से ओमान के लिए रवाना होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी ओमान के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर करने के लिए मस्कट पहुंच चुके हैं। एफटीए को आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) कहा जाता है।
भारत और ओमान के बीच 2023 में एफटीए के लिए शुरू हुई थी बातचीत
भारत और ओमान के बीच औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में एफटीए बातचीत शुरू हुई थी, जो इस साल पूरी हो गई। मुक्त व्यापार समझौते यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) में दो व्यापारिक साझेदार आपस में व्यापार की जाने वाली चीजों की अधिकतम संख्या पर कस्टम ड्यूटी को काफी हद तक कम कर देते हैं या खत्म कर देते हैं। इसके अलावा, एफटीए के तहत दो देश व्यापार को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने के लिए नियमों में भी ढील देते हैं। खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में ओमान, भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है।
ओमान के साथ एफटीए होने से इन सेक्टरों को मिलेंगे बड़े मौके
इसी बीच, मस्कट में ओमान-भारत व्यापार मंच को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देशों के दलों ने समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काफी मेहनत और कोशिश किए हैं। उन्होंने बताया कि ओमान करीब 20 साल के अंतराल के बाद मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा है। देश ने आखिरी बार जनवरी 2006 में अमेरिका के साथ इसी तरह का समझौता किया था। पीयूष गोयल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुक्त व्यापार समझौता आप सभी के लिए अपार अवसर लाता है।’’ उन्होंने कहा कि कपड़े, जूते, मोटर व्हीकल और उसके पार्ट्स, जेम्स और ज्यूलरी, एग्रीकल्चरल केमिकल्स तथा रीन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।