A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 7.8 प्रतिशत बढ़ा, बीते 2 सालों में दर्ज की गई सबसे तेज बढ़त

देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 7.8 प्रतिशत बढ़ा, बीते 2 सालों में दर्ज की गई सबसे तेज बढ़त

दिसंबर में बेसिक मेटल्स उत्पादन में 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसे अलॉय स्टील फ्लैट उत्पादों, MS स्लैब और स्टील पाइप और ट्यूब के उच्च उत्पादन से समर्थन मिला।

industrial production, industrial production of india, industrial production of india in december- India TV Paisa Image Source : FREEPIK देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2025 में 7.8 प्रतिशत बढ़ा

देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2025 में 7.8 प्रतिशत की शानदार तेजी से बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के संदर्भ में मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2024 में 3.7 प्रतिशत बढ़ा था। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली। ताजा आंकड़े बीते 2 साल से ज्यादा समय में सबसे तेज गति की ओर इशारा करते हैं। ये आंकड़ा नवंबर में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद आया है, जो सभी सेक्टरों में व्यापक तेजी का संकेत देता है।

दिसंबर में तेजी से बढ़े ये सेक्टर

दिसंबर 2025 में आई ये तेजी मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और बिजली के क्षेत्र में मजबूत ग्रोथ के कारण आई, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर सेगमेंट में मजबूत मांग को दर्शाता है। दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि माइनिंग में 6.8 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि अर्थशास्त्रियों ने औद्योगिक उत्पादन में 5.5% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था और मौजूदा आंकड़ों ने अर्थशास्त्रियों के अनुमान को काफी पीछे छोड़ दिया।

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल

मैन्युफैक्चरिंग में, डबल-डिजिट वाले NIC लेवल पर 23 में से 16 उद्योग समूहों ने महीने के दौरान पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज किया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पाद शामिल थे, जिनमें 34.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मोटर व्हीकल, ट्रेलर और सेमी-ट्रेलर में 33.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और अन्य परिवहन उपकरणों में 25.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

बेसिक मेटल्स के उत्पादन में हुई 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दिसंबर में बेसिक मेटल्स उत्पादन में 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसे अलॉय स्टील फ्लैट उत्पादों, MS स्लैब और स्टील पाइप और ट्यूब के उच्च उत्पादन से समर्थन मिला। आंकड़ों के अनुसार, फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग में भी 10.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसे वैक्सीन, पाचन दवाओं और विटामिन फॉर्मूलेशन में वृद्धि से मदद मिली।

इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण वस्तुओं में 12.1 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि

उपयोग-आधारित वर्गीकरण पर, दिसंबर में इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण वस्तुओं में 12.1 प्रतिशत की सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कैपेक्स-आधारित गतिविधि और विवेकाधीन खपत में निरंतर गति को उजागर करता है।

Latest Business News