A
Hindi News पैसा बिज़नेस त्योहारों में भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 9% बढ़ी

त्योहारों में भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 9% बढ़ी

भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी।

<p>त्योहारों में...- India TV Paisa Image Source : PTI त्योहारों में भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 9% बढ़ी

Highlights

  • घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़
  • ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह
  • पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी

नयी दिल्ली। खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है। हालांकि, आरएआई ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है। 

भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी। सर्वेक्षण के मुताबिक सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में वृद्धि का संकेत दिया है। इस दौरान नवंबर 2019 की तुलना में पश्चिम भारत ने 11 प्रतिशत वृद्धि का संकेत दिया, जबकि यह आंकड़ा पूर्व और दक्षिण भारत में नौ प्रतिशत तथा उत्तर भारत में छह प्रतिशत रहा। 

आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने खुदरा प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा,‘‘व्यापार में सुधार हो रहा है और हमें उम्मीद है कि यह रुख कायम रहेगा। हालांकि, ओमीक्रोन के चलते तीसरी लहर की चिंताएं हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है।’’ 

Latest Business News