A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo ने आज भी कैंसिल कीं 650 फ्लाइट्स, यात्रियों के साथ 1650 उड़ानों का होगा संचालन

IndiGo ने आज भी कैंसिल कीं 650 फ्लाइट्स, यात्रियों के साथ 1650 उड़ानों का होगा संचालन

इंडिगो बीते 6 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कर चुका है, जिसकी वजह से लाखों यात्रियों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ीं।

IndiGo, IndiGo Crisis, ministry of civil aviation, IndiGo flight cancel, IndiGo flights cancelled to- India TV Paisa Image Source : PTI बुकिंग कैंसिल या रीशेड्यूल करने पर मिलेगी पूरी छूट

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने आज यानी रविवार को भी 650 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। हालांकि, कंपनी आज के लिए तय 2300 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में से 1650 फ्लाइट को ऑपरेट करेगी। एयरलाइन कंपनी ने ये जानकारी साझा की है। बताते चलें कि आज इंडिगो के ऑपरेशनल क्राइसिस का लगातार छठा दिन है। शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं, जबकि शुक्रवार को कंपनी ने 1000 से भी ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया था। लेकिन, आज से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इंडिगो ने शनिवार को कहा था कि उड़ानों के संचालन को पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

6 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कर चुका है इंडिगो

इंडिगो बीते 6 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कर चुका है, जिसकी वजह से लाखों यात्रियों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ीं। इंडिगो ने कहा कि वो 10 दिसंबर तक अपने नेटवर्क के स्थिर होने की उम्मीद कर रहा है। इससे पहले 10 से 15 दिसंबर के बीच ऐसा होने की संभावना जताई गई थी। शनिवार को इंडिगो ने लगभग 1500 उड़ानें संचालित की थीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हालिया परिचालन समस्या के बाद, इंडिगो ये पुष्टि करता है कि हम अपने नेटवर्क में और भी महत्वपूर्ण व स्थायी सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को हम 1650 से ज्यादा उड़ान संचालित करने की योजना बना रहे हैं।’’ 

बुकिंग कैंसिल या रीशेड्यूल करने पर मिलेगी पूरी छूट

रविवार को इंडिगो अपने 138 में से 137 डेस्टिनेशन्स पर उड़ानें संचालित कर रहा है। कंपनी ने कहा कि 15 दिसंबर 2025 तक बुकिंग कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने के लिए पूरी छूट दी जा रही है। समय पर काम करने (OTP) की क्षमता में 75% तक सुधार हुआ है।

सरकार ने तय किया फ्लाइट टिकट का अधिकतम किराया

इंडिगो के साथ चल रहे ऑपरेशनल क्राइसिस की वजह से देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हजारों यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। आज गुजरात के अहमदाबाद से भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज यहां आने वाली 12 और जाने वाली 9 फ्लाइट्स कैंसिल हैं। बताते चलें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को इंडिगो संकट को ध्यान में रखते हुए सभी प्रभावित रूटों पर वाजिब किराया पक्का करने के लिए अपनी रेगुलेटरी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिकतम किराये की लिमिट तय की थी। इसके अलावा, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को मौजूदा संकट का जिम्मेदार मानते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।

Latest Business News