A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo ने इन शहरों के लिए फ्लाइट्स 28 जनवरी तक कर दी कैंसिल, बताई ये वजह, आपका भी है टिकट?

IndiGo ने इन शहरों के लिए फ्लाइट्स 28 जनवरी तक कर दी कैंसिल, बताई ये वजह, आपका भी है टिकट?

इंडिगो इन रूट्स पर अपने A320neo विमान संचालित करती है। भारत से इन रूट्स पर उड़ानों की अवधि लगभग 6 से 7 घंटे होती है। एयरलाइन उड़ानों को विशेष वजह से सुरक्षित रखने के लिए बच रही है।

इंडिगो इन शहरों के लिए फ्लाइट्स ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर जाती हैं। - India TV Paisa Image Source : PIXABAY इंडिगो इन शहरों के लिए फ्लाइट्स ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर जाती हैं।

इंडिगो ने घोषणा की कि ईरान के आसपास की मौजूदा हालात को देखते हुए त्बिलिसी (जॉर्जिया), अल्माटी (कजाकिस्तान), ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) और बाकू (अज़रबैजान) के लिए अपनी फ्लाइट्स को 28 जनवरी तक कैंसिल कर दी गई हैं। एयरलाइन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम ईरान और आसपास के क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम पर सतर्क हैं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उड़ान संचालन की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो इन शहरों के लिए फ्लाइट्स ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर जाती हैं। वर्तमान स्थिति के कारण एयरलाइन उस हवाई क्षेत्र से उड़ानों को सुरक्षित रखने के लिए बच रही है।

इन शहरों के लिए 6 से 7 घंटे की होती है फ्लाइट

खबर के मुताबिक, सामान्यतः भारत से इन शहरों के लिए उड़ानों की अवधि लगभग 6 से 7 घंटे होती है। इंडिगो इन रूट्स पर अपने A320neo विमान संचालित करती है, जिनमें लंबी वैकल्पिक मार्गों के लिए पर्याप्त रेंज और ईंधन क्षमता नहीं है। इस फैसले के तहत रविवार को दिल्ली-त्बिलिसी और मुंबई-अल्माटी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्थिति सैन्य संघर्ष में बदल सकती है।

एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को सलाह देते हुए कहा है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के यात्रा के लिए हम जो भी फैसले ले रहे हैं, उनमें आपके धैर्य और समझ के लिए हम दिल से आभारी हैं। आपको यह भी बता दें, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन 'इंडिगो' ने विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों पर 700 से अधिक '‘स्लॉट’' खाली कर दिए हैं। दिसंबर की शुरुआत में परिचालन में भारी व्यवधान को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन की सर्दियों की उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी थी, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया।

स्पाइसजेट ने यहां के लिए किया अलर्ट

घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि चेन्नई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से, सभी डिपार्चर/अराउंड और उनसे जुड़ी फ़्लाइट्स पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से रिक्वेस्ट है कि वे अपनी फ़्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।

Latest Business News