A
Hindi News पैसा बिज़नेस उड़ान भरने से पहले Jet Airways को लगा बड़ा झटका, सीईओ संजीव कपूर ने दिया इस्तीफा

उड़ान भरने से पहले Jet Airways को लगा बड़ा झटका, सीईओ संजीव कपूर ने दिया इस्तीफा

भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी।

जेट एयरवेज- India TV Paisa Image Source : PTI जेट एयरवेज

दोबारा उड़ान भरने की जद्दोजहद में जुटी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है। कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं। कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कपूर के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नोटिस अवधि पूरी कर ली है।

अप्रैल 2019 जेट का परिचालन बंद

भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है। जेकेसी ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और कपूर की विदाई के बाद उनकी जिम्मेदारियों को कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने तक कार्यकारी समिति ही निभाएगी।

जल्द ही नए सीईओ का ऐलान होगा

गठजोड़ के निदेशक मंडल में शामिल अंकित जालान ने कहा कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के दोबारा उड़ान भरने में निर्धारित समय से विलंब हुआ है लेकिन जेकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

Latest Business News