आज से सस्ता हुआ कर्ज, इस सरकारी बैंक ने घटाईं लोन की ब्याज दरें, चेक करें डिटेल्स
इंडियन बैंक के अलावा, पब्लिक सेक्टर के दो अन्य बैंक- बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी कर्ज की ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने अपनी रेपो रेट से जुड़ी प्रमुख उधारी दर (RBLR) को 8.2 प्रतिशत से घटाकर 7.95 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। आरबीएलआर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने से ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता हो जाएगा। आरबीएलआर से जुड़े लोन जैसे- होम लोन और बिजनेस लोन लेने वाले ग्राहकों को बैंक के इस कदम का सीधा फायदा मिलेगा। इंडियन बैंक ने 3 दिसंबर से एक वर्षीय निधि आधारित उधार दर की सीमांत लागत (MCLR) को भी 0.05 प्रतिशत घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी सस्ता कर चुके हैं कर्ज
इंडियन बैंक के अलावा, पब्लिक सेक्टर के दो अन्य बैंक- बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी कर्ज की ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को 0.25 प्रतिशत यानी 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 8.1% कर दिया है। सरकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कटौती के बाद नई ब्याज दरें 5 दिसंबर से लागू हो गई हैं। बैंक ने कहा, “ये बदलाव RBI द्वारा अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में घोषित रेपो रेट में कटौती की वजह से किया गया है।” इसी तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RBLR को 8.15% से घटाकर 7.90% करने का ऐलान किया था। ये कटौती 6 दिसंबर से लागू होगी।
इस साल रेपो रेट में की जा चुकी है 1.25 प्रतिशत की कटौती
बताते चलें कि आरबीआई इस साल रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। ये कटौती 4 बार में की गई है। आरबीआई ने इस साल सबसे पहले फरवरी में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, इसके बाद अप्रैल में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई थी। आरबीआई ने जून में हुई बैठक में रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद अगस्त और अक्टूबर में रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था। जिसके बाद अब दिसंबर में भी, आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है।