A
Hindi News पैसा बिज़नेस LPG Cylinder Price: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, LPG सिलेंडर में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

LPG Cylinder Price: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, LPG सिलेंडर में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

आपका बाहर खाना पीना महंगा हो गया है। यह मुश्किल खासतौर पर उनके लिए बड़ी है जो बाहर के टिफिन या होटल के खाने पर निर्भर हैं।

<p>LPG Cylinder Price</p>- India TV Paisa Image Source : FILE LPG Cylinder Price

Highlights

  • 19 किलो के गैस सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया है
  • दिल्ली में अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया
  • घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ

LPG Cylinder Price: महंगाई की आग से झुलस रहे आम आदमी को महीने के पहले ही दिन तगड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में तगड़ा इजाफा कर दिया है। 19 किलो के गैस सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है। जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था। 

हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इनकी कीमतें अप्रैल में तय कीमतों के अनुरूप ही रखी गई है। आखिरी बार इसकी कीमत में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई। भले ही इससे घर की रसोई में महंगाई का तड़का नहीं लगा हो। लेकिन आपका बाहर खाना पीना महंगा हो गया है। यह मुश्किल खासतौर पर उनके लिए बड़ी है जो बाहर के टिफिन या होटल के खाने पर निर्भर हैं। 

अन्य शहरों में क्या हैं कीमतें?

अब कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का हो गया है, जो पिछले महीने तक 2351.50 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2307.50 रुपये में मिलेगा, जो अभी तक 2205 रुपये में बिक रहा था। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत अब 2,508.5 रुपये हो गई है, जो पिछले महीने तक 2406 रुपये में बिक रहा था।

पिछले महीने 250 रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर

अप्रैल के पहले ही दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया था। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। 22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन 1 अप्रैल को इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई और अब एक बार कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है।

रसोई गैस अभी नहीं हुई महंगी

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  अभी कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 949.50 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में गैस सिलेंडर 965.50 रुपये का बिक रहा है।

Latest Business News