A
Hindi News पैसा बिज़नेस मेटा ने इंवेस्टमेंट फ्रॉड में शामिल 23,000 फेसबुक पेज और अकाउंट हटाए, चेक करें डिटेल्स

मेटा ने इंवेस्टमेंट फ्रॉड में शामिल 23,000 फेसबुक पेज और अकाउंट हटाए, चेक करें डिटेल्स

मेटा ने बयान में कहा, ‘‘मार्च में हमने धोखाधड़ी की कई गतिविधियों में लिप्त रहे 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और खातों को हटा दिया, जो मुख्य रूप से ब्राजील और भारत के लोगों को लक्षित करते थे।’’

meta, facebook, instagram, whatsapp, facebook pages, facebook accounts, investment fraud, financial - India TV Paisa Image Source : AP सबसे ज्यादा भारत में इस्तेमाल किए जाते हैं मेटा प्लेटफॉर्म्स

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बुधवार को कहा कि मार्च 2025 में फ्रॉड में शामिल 23,000 से ज्यादा फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया गया, जिनका इस्तेमाल ब्राजील और भारत के यूजर्स को निशाना बनाने के लिए किया जाता था। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करने वाली कंपनी मेटा ने कहा कि घोटालेबाजों ने ब्राजील और भारत में डीपफेक जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश की। मेटा के मुताबिक, ये धोखेबाज पर्सनल फाइनेंस कॉन्टेंट क्रिएटर्स, क्रिकेट खिलाड़ियों और बिजनेस से जुड़ी हस्तियों को टेक्नोलॉजी की मदद से गलत ढंग से पेश कर फ्रॉड वाले इंवेस्टमेंट ऐप और जुआ खिलाने वाली वेबसाइट का समर्थन कर रहे थे।

जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास

मेटा के मुताबिक, फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को ‘निवेश सलाह’ के लिए मैसेजिंग ऐप पर भेज देते थे और कभी-कभी एक नकली वेबसाइट पर लेकर चले जाते थे। मेटा ने बयान में कहा, ‘‘मार्च में हमने धोखाधड़ी की कई गतिविधियों में लिप्त रहे 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और खातों को हटा दिया, जो मुख्य रूप से ब्राजील और भारत के लोगों को लक्षित करते थे।’’ मेटा ने धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत लोगों को ऑनलाइन निवेश और भुगतान से संबंधित फर्जीवाड़ों की पहचान करने और उनसे खुद को बचाने में मदद करने के लिए जानकारी और आसान सुझाव दिए हैं।

सबसे ज्यादा भारत में इस्तेमाल किए जाते हैं मेटा प्लेटफॉर्म्स

बताते चलें कि अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी मेटा के सबसे ज्यादा यूजर भारत में हैं, जिनकी संख्या कई करोड़ हैं। मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा वॉट्सऐप भी शामिल है और ये भारत में ये तीनों प्लेटफॉर्म बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं। भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 375 मिलियन से भी ज्यादा है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के भी सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में ही हैं।

Latest Business News