A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निवेश करेगा माइक्रोसॉफ्ट, एशिया में अब तक का सबसे बड़ा इंवेस्टमेंट करेगी कंपनी

भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निवेश करेगा माइक्रोसॉफ्ट, एशिया में अब तक का सबसे बड़ा इंवेस्टमेंट करेगी कंपनी

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। ये कंपनी द्वारा पूरे एशिया में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

Microsoft to invest a record 17.5 billion dollars in India, its largest investment ever in Asia- India TV Paisa Image Source : HTTPS://X.COM/SATYANADELLA पीएम मोदी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। ये कंपनी द्वारा पूरे एशिया में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। भारत में माइक्रोसॉफ्ट का ये निवेश एआई के क्षेत्र में होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी 2026 से 2029 के बीच अगले चार सालों में भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे एआई को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बयान में कहा, "ये माइक्रोसॉफ्ट के जनवरी 2025 में घोषित 3 बिलियन डॉलर के पहले के कमिटमेंट से अलग है।"

सत्या नडेला ने एक्स पर साझा की जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद एक्स पर उनके साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की। सत्या नडेला ने तस्वीर पोस्ट करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के नए इंवेस्टमेंट प्लान की जानकारी शेयर की। सत्या नडेला ने एक्स पर लिखा, ''भारत के लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता रही है। ये एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। इससे भारत के एआई भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटी तैयार की जा सकेंगी।"

अगले साल शुरू होगा माइक्रोसॉफ्ट का इंडिया साउथ सेंट्रल क्लाउड रीजन

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हैदराबाद स्थित उसका 'इंडिया साउथ सेंट्रल क्लाउड रीजन' साल 2026 के मध्य में शुरू हो जाएगा, जिसका कुल आकार लगभग दो ईडन गार्डन स्टेडियम के बराबर है। कंपनी ने भारत में एआई स्किल्स से लैस टैलेंट डेवलप करने के अपने लक्ष्य को एक करोड़ से दोगुना करते हुए 2030 तक दो करोड़ लोगों को एआई स्किल्स देने का संकल्प लिया है।

गूगल और डिजिटल कनेक्शन भी भारत में करेंगे अरबों डॉलर का निवेश

माइक्रोसॉफ्ट से पहले गूगल ने 14 अक्टूबर को अगले 5 सालों में 15 अरब डॉलर निवेश करके भारत में एक एआई हब स्थापित करने की घोषणा की थी, जिसमें अडाणी ग्रुप के साथ साझेदारी में देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर भी शामिल होगा। इसके बाद डिजिटल कनेक्शन ने भी 11 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की, जो ब्रुकफील्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिका की डिजिटल रियल्टी का जॉइंट वेंचर है। 

Latest Business News