A
Hindi News पैसा बिज़नेस NOIDA के प्राइम लोकेशन पर रेसिडेंशियल प्लॉट खरीदने का मौका, 3 अक्तूबर से कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी बात

NOIDA के प्राइम लोकेशन पर रेसिडेंशियल प्लॉट खरीदने का मौका, 3 अक्तूबर से कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी बात

रेसिडेंशियल प्लॉट का अलॉटमेंट ई-नीलामी के जरिये किया जाएगा। इस योजना के तहत बोली लगाने वालों को रिजर्व प्राइज से अधिक की बोली लगानी होगी।

नोएडा शहर की एक झलक।- India TV Paisa Image Source : PTI नोएडा शहर की एक झलक।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-ए) में अपना घर होने का सपना अब नोएडा में साकार हो सकता है। करीब एक साल के अंतराल के बाद, नोएडा प्राधिकरण ने एक नई आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की है, जो घर के इच्छुक खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, इस योजना के तहत, नोएडा के विभिन्न प्राइम सेक्टरों में स्थित 35 आवासीय भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। आप भी अगर रुचि रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 

आवेदन की अहम तारीख और प्रक्रिया

प्लॉट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 30 अक्टूबर की शाम तक चलेगी। स्कीम में अप्लाई करने के लिए 30 अक्तूबर शाम तक आपके पास समय है। खबर के मुताबिक, डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए आखिरी तारीख 4 नवंबर है। 

आवेदन करने के लिए ₹2300 की प्रोसेसिंग फीस

स्कीम का ब्रोशर जल्द ही नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए ₹2300 की प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। बोली लगाने वालों को रिजर्व प्राइज से अधिक की बोली लगानी होगी। आवेदकों को कम से कम ₹50,000 की अतिरिक्त बोली लगानी अनिवार्य है। जो बोली लगाने वाला रिजर्व प्राइज से सबसे अधिक रेट पर बोली लगाएगा, उसे प्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा और उसके बाद प्लॉट की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

किन सेक्टरों में हैं ये प्राइम प्लॉट

नोएडा प्राधिकरण की इस नई आवासीय भूखंड योजना में शामिल किए गए 35 भूखंड नोएडा के कई प्रमुख और विकसित सेक्टरों में स्थित हैं। इनमें सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105, 122 और 151 शामिल हैं। इन प्राइम लोकेशन्स पर प्लॉट मिलने से भविष्य में बेहतरीन कनेक्टिविटी और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

दूसरे विभागों की भी संपत्तियां होंगी लॉन्च

नोएडा प्राधिकरण केवल आवासीय भूखंड ही नहीं, बल्कि इसी महीने संस्थागत और औद्योगिक संपत्तियों की योजनाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें संस्थागत विभाग के चार भूखंड और औद्योगिक संपत्ति के सात भूखंड शामिल हैं। प्राधिकरण को इन तीनों तरह की संपत्ति से जुड़े भूखंडों को बेचकर लगभग ₹450 करोड़ की आय होने का अनुमान है। यह बिक्री नोएडा में प्लॉट खरीदने की चाहत रखने वाले निवेशकों और एंड-यूजर्स दोनों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी।

Latest Business News