देशभर में बड़े पैमाने पर इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने राहत देने की पहल की है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है, ताकि बढ़ी हुई भीड़ को संभाला जा सके और यात्रा सुगम बनी रहे।
इन ट्रेनों में जुड़े एक्स्ट्रा कोच
इंडिगो की फ़्लाइट सर्विस में रुकावट को देखते हुए उत्तर रेलवे ने पैसेंजर की सुविधा के लिए ये कदम उठाए हैं-
12425/26 जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में एक 3A कोच।
12424/23 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक 3A कोच।
12045/46 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी में एक CC कोच।
12030/29 अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक CC कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Latest Business News