PNB Fraud: देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक- पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। ये नया फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ इस फ्रॉड की जानकारी साझा की। बैंक ने आरबीआई को बताया कि ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को भी जानकारी दे दी गई है।
भुवनेश्वर की स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने दिया था लोन
पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने दर्ज किया था दोगुना प्रॉफिट
बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में पीएनबी का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 4508 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी। पीएनबी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (जीएनपीए) रेश्यो घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।
पीएनबी के शेयरों में गिरावट जारी
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बीएसई पर 1.35 रुपये (1.45%) की गिरावट के साथ 91.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। फ्रॉड के इस ताजा मामले के बाद आज एक बार फिर बैंक के शेयरों पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि इस सरकारी बैंक के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। पीएनबी के शेयरों का 52 वीक हाई 142.90 रुपये है।
Latest Business News