A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल को मिला 8,278 करोड़ रुपये का निवेश, ये कंपनी खरीदेगी 0.99% हिस्सेदारी

मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल को मिला 8,278 करोड़ रुपये का निवेश, ये कंपनी खरीदेगी 0.99% हिस्सेदारी

2020 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने ग्लोबल इंवेस्टर्स से 4.21 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 47,265 करोड़ रुपये जुटाये थे

 Reliance Retail - India TV Paisa Image Source : FILE Reliance Retail

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को बड़ा निवेश हासिल हुआ है। रिलायंस रिटेल में कतर का सरकारी निवेश कोष क्यूआईए अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आरआरवीएल में कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) के इस निवेश का मूल्य 8,278 करोड़ रुपये है। इस डील के साथ ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 8.278 लाख करोड़ रुपये हो गया है और कंपनी मार्केट कैपिटलाईजेशन के लिहाज से देश की चौथी बड़ी कंपनी बन गई है

0.99% हिस्सेदारी पर होगा कब्जा 

कंपनी ने कहा, ‘‘इस निवेश से क्यूआईए को आरआवीएल में 0.99 प्रतिशत की अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल होगी।’’ आरआरवीएल अपनी कई अनुषंगियों एवं सहयोगी कंपनियों के जरिये भारत का सबसे बड़ा खुदरा कारोबार संचालित करती है। इसके देश भर में 18,500 से भी अधिक स्टोर हैं। आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक निवेशक के तौर पर क्यूआईए का स्वागत करते हैं। हम आरआरवीएल को एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के क्रम में क्यूआईए के वैश्विक अनुभव औऱ मूल्य सृजन में उसके मजबूत रिकॉर्ड से लाभान्वित होना चाहते हैं।’’ 

सबसे ज्यादा ग्रोथ वाली कंपनी में निवेश की तैयारी 

इस मौके पर क्यूआईए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मंसूर इब्राहिम अल-महमूद ने कहा, ‘‘क्यूआईए भारत के तेजी से बढ़ते खुदरा बाजार में उच्च वृद्धि संभावनाओं वाली नवाचारी कंपनियों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ अपने विस्तार के क्रम में आरआरवीएल ने वर्ष 2020 में वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले में 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

Latest Business News