A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने बीते साल छह साल में सबसे कम सोना खरीदा, जानें लेटेस्ट आंकड़ा और कितना है गोल्ड रिजर्व

RBI ने बीते साल छह साल में सबसे कम सोना खरीदा, जानें लेटेस्ट आंकड़ा और कितना है गोल्ड रिजर्व

कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2023 के आखिर में 7.81% से घटकर सितंबर 2023 के आखिर में लगभग 7.37% हो गई। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच आरबीआई ने ज्यादातर दूसरे केंद्रीय बैंकों की तरह खरीदारी में कटौती की है।

आरबीआई ने साल 2017 में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच पीली धातु जमा करना शुरू कर दिया था।- India TV Paisa Image Source : FILE आरबीआई ने साल 2017 में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच पीली धातु जमा करना शुरू कर दिया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की साल 2023 में सोने की खरीद पिछले छह साल में सबसे कम दर्ज की गई है। केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने साल 2017 में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच पीली धातु जमा करना शुरू कर दिया था। रिजर्व बैंक ने दिसंबर, 2017 में 0.04 मिलियन ट्रॉय औंस सोना जोड़ा था, जब सोने का स्टॉक 17.94 मिलियन ट्रॉय औंस तक पहुंच गया था। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, साल 2023 में केंद्रीय बैंक का सोने का स्टॉक दिसंबर के आखिर तक 0.52 मिलियन ट्रॉय औंस (ozt) बढ़कर 25.84 मिलियन औंस हो गया, जो एक साल पहले 25.32 मिलियन औंस था।

खरीदारी में कटौती 

खबर के मुताबिक, सोने की बढ़ती कीमतों के बीच आरबीआई ने ज्यादातर दूसरे केंद्रीय बैंकों की तरह खरीदारी में कटौती की है, जिससे उसे पीली धातु के ऐतिहासिक स्टॉक पर मार्क-टू-मार्केट मूल्यांकन लाभ हासिल करने में मदद मिलती है। केंद्रीय बैंक ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के विविधीकृत पोर्टफोलियो की स्ट्रैटेजी के एक हिस्से के रूप में दिसंबर 2017 में छोटी मात्रा में सोना जमा करना शुरू किया। खबर के मुताबिक, एक्सपर्ट का कहना है कि हमें इस पर आरबीआई की नीति जानने की जरूरत है। यह संभव है कि (सोने के लिए) संभावित आवंटन डॉलर भंडार के अनुपात में हो और (सोने की) कीमत उच्च स्तर पर होने का मतलब कम टन भार होगा।

भारत का गोल्ड रिजर्व 

नवंबर में जारी विदेशी मुद्रा भंडार पर अपनी छमाही रिपोर्ट में, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सितंबर 2023 के आखिर तक, उसके पास 800.79 मीट्रिक टन सोना (39.89 मीट्रिक टन के सोने के भंडार सहित) था। जबकि 388.06 मीट्रिक टन सोना विदेशों में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास सुरक्षित हिरासत में रखा गया था, वहीं 372.84 मीट्रिक टन सोना घरेलू स्तर पर रखा गया था। मूल्य के संदर्भ में देखें तो कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2023 के आखिर में 7.81% से घटकर सितंबर 2023 के आखिर में लगभग 7.37% हो गई। दिसंबर 2023 के आखिर तक, भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 7.70% हो गई। इसे भंडार में सोने की चीन की हिस्सेदारी से अधिक माना जाता है, जो विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के मुताबिक दिसंबर 2023 में 4 प्रतिशत है।

डब्ल्यूजीसी ने कहा कि 2023 में दुनिया के सभी केंद्रीय बैंकों द्वारा सामूहिक रूप से खरीदे गए 1,037 मीट्रिक टन सोने में से एक तिहाई हिस्सा आरबीआई और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का था। इसमें कहा गया है कि 2023 में सोने की औसत कीमत 1,940.54 डॉलर प्रति औंस था, जो एक रिकॉर्ड भी है। यह साल 2022 की तुलना में 8% अधिक थी।

Latest Business News