A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए फंड देने के मसौदा मानदंड जारी किए, लोन की लिमिट में होगी बढ़ोतरी

RBI ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए फंड देने के मसौदा मानदंड जारी किए, लोन की लिमिट में होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय बैंक ने कहा कि मसौदा 'भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंक - पूंजी बाजार ऋण) दिशानिर्देश, 2025' ऐसे लोन को नियंत्रित करने वाले नियमों को तर्कसंगत और एकीकृत करने का प्रयास करता है।

RBI, reserve bank of india, ipo, fpo, acquisitions, banks, commercial banks, loan, fund, funding- India TV Paisa Image Source : PTI अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत वित्त पोषण कर सकते हैं बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को देश में कामकाज करने वाले सभी बैंकों को भारतीय कंपनियों द्वारा अधिग्रहण के लिए फंड देने और आईपीओ तथा एफपीओ के माध्यम से शेयर खरीदने के लिए लोगों को दिए जाने वाले लोन की राशि बढ़ाने की अनुमति देने के लिए मसौदा मानदंड जारी किए। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल, 2026 से तर्कसंगत मानदंडों को लागू करने का प्रस्ताव दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाया गया ये एक ऐसा कदम है, जो कंपनियों के लिए ज्यादा फंडिंग के लिए रास्ते खोलेगा। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 नवंबर, 2025 तक अंशधारकों से मांगीं टिप्पणियां 

केंद्रीय बैंक ने कहा कि मसौदा 'भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंक - पूंजी बाजार ऋण) दिशानिर्देश, 2025' ऐसे लोन को नियंत्रित करने वाले नियमों को तर्कसंगत और एकीकृत करने का प्रयास करता है। केंद्रीय बैंक ने इस पर 21 नवंबर, 2025 तक अंशधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। ये भारतीय बैंकों की लंबे समय से लंबित मांग रही है। अभी हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सी. एस. सेट्टी ने भी वैश्विक ऋणदाताओं की तरह बैंकों को विलय और अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने की अनुमति देने के संबंध में मजबूती से अपना पक्ष रखा था। 

अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत वित्त पोषण कर सकते हैं बैंक

मसौदे के मुताबिक, ‘‘एक बैंक अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत वित्त पोषण कर सकता है। अधिग्रहण मूल्य का कम से कम 30 प्रतिशत अधिग्रहण करने वाली कंपनी को अपने धन का उपयोग करके इक्विटी के रूप में वित्त पोषित करना होगा।’’ मसौदे में आगे कहा गया है कि बैंक कुछ शर्तों के अधीन आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश यानी एफपीओ, या कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना यानी ईएसओपी के तहत शेयरों की खरीद के लिए व्यक्तियों को 25 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तक लोन दे सकते हैं। बताते चलें कि इसकी मौजूदा सीमा अभी सिर्फ 10 लाख रुपये है। 

Latest Business News