एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है तो वहीं अमेरिकी रेटिंग एजेंसी S&P Global Ratings ने शुक्रवार को भारत के 10 प्रमुख वित्तीय संस्थानों की क्रेडिट रेटिंग में सुधार कर दिया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और टाटा कैपिटल जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल हैं। यह अपग्रेड भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 18 सालों के बाद 'BBB-' से 'BBB' किए जाने के ठीक एक दिन बाद किया गया है।
इन 10 बैंकों/वित्तीय संस्थानों की रेटिंग को किया अपग्रेड
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- बजाज फाइनेंस
- टाटा कैपिटल
- एलएंडटी फाइनेंस
रेटिंग एजेंसी ने बयान में क्या कहा?
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारत की वित्तीय संस्थाएं देश की मजबूत आर्थिक विकास दर का लाभ उठाती रहेंगी। इन संस्थानों को उनके घरेलू फोकस और ऋण वसूली जैसे ढांचागत सुधारों से फायदा मिलेगा। S&P ने अनुमान जताया है कि अगले 12 से 24 महीनों में भारतीय बैंक उचित परिसंपत्ति गुणवत्ता (एसेट क्वालिटी), स्थिर लाभप्रदता और मजबूत पूंजीकरण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में जोखिम की आशंका बनी रह सकती है। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रणालीगत क्रेडिट जोखिम में कमी आई है।
भारत की सॉवरेन रेटिंग में ऐतिहासिक सुधार
इससे पहले बीते गुरुवार को S&P ने भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन रेटिंग को ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दिया। यह कदम भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद और अगले 2-3 वर्षों में निरंतर विकास की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया। एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत की मौद्रिक नीति अब मुद्रास्फीति नियंत्रण के लिए अधिक सक्षम होती जा रही है। IBC सुधारों का जिक्र
एसएंडपी ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में भुगतान संस्कृति और कानूनी प्रक्रिया में सुधार आया है। 2016 में लागू हुए इस कानून ने कर्जदाताओं को अधिक ताकत दी है और संकटग्रस्त कंपनियों के पुनर्गठन को बढ़ावा दिया है।
दूसरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भी मिला रेटिंग बूस्ट
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने ओएनजीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टाटा पावर की रेटिंग को भी 'BBB' में अपग्रेड किया है। इसके अलावा, इंडिया एक्ज़िम बैंक और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईआरएफसी) की दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग में भी बढ़ोतरी की गई है।
Latest Business News