A
Hindi News पैसा बिज़नेस टेंपरेचर बढ़ते ही एसी-कूलर वाली इन कंपनियों के शेयरों में बढ़ी 'गर्मी', जानिए कितना आया उछाल

टेंपरेचर बढ़ते ही एसी-कूलर वाली इन कंपनियों के शेयरों में बढ़ी 'गर्मी', जानिए कितना आया उछाल

पिछले कुछ दिनों से एसी-कूलर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। सिम्फनी का शेयर मंगलवार को 9.47 फीसदी या 82.20 रुपये की उछाल के साथ 950.45 रुपये पर बंद हुआ है।

एसी-कूलर बनाने वाली...- India TV Paisa Image Source : REUTERS एसी-कूलर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी

गर्मी बढ़ते ही एसी-कूलर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। मगंलवार को इन कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हाल ही में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस साल अप्रैल-जून के बीच मध्य और पश्चिमी भारत का टेंपरेचर सामान्य से अधिक हो जाएगा। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद एसी-कूलर बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स काफी बढ़ गए हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन-सी कंपनियां हैं और इनका शेयर प्राइस क्या चल रहा है।

आज करीब 10% उछला सिम्फनी का शेयर

पिछले कुछ दिनों से वोल्टास, सिम्फनी, ब्लू स्टार, हैवेल्स, क्रॉम्प्टन और ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। सिम्फनी का शेयर मंगलवार को 9.47 फीसदी या 82.20 रुपये की उछाल के साथ 950.45 रुपये पर बंद हुआ है। सिम्फनी का शेयर इस साल अब तक 8.3 फीसदी उछला है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर 8.48 फीसदी या 16.85 रुपये की बढ़त के साथ 215.45 रुपये पर बंद हुआ है। वोल्टास का शेयर 3.15 फीसदी या 36.35 रुपये की बढ़त के साथ 1189.80 रुपये पर बंद हुआ। वोल्टॉस का शेयर साल 2024 में अब तक करीब 22 फीसदी उछल चुका है।

इन शेयरों में भी तेजी

ब्लू स्टार का शेयर 2.36 फीसदी या 30.20 रुपये की बढ़त लेकर 1310.70 रुपये पर बंद हुआ। हैवेल्स इंडिया का शेयर 1.99 फीसदी या 30.10 रुपये की बढ़त  के साथ 1543.90 रुपये पर बंद हुआ। हैवल्स इंडिया का शेयर इस साल अब तक 13.38 फीसदी चढ़ चुके हैं। क्रॉम्प्टन ग्रीव्हज का शेयर 3.48 फीसदी या 9.40 रुपये की तेजी के साथ 279.75 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले वर्षों का कैसा है ट्रेंड?

अगर हम पिछले वर्षों का ट्रेंड देखें, तो पाएंगे कि गर्मी और कंपनियों की इनकम का कोई डायरेक्ट रिलेशन नहीं है। गर्मी ज्यादा बढ़ने से इन कंपनियों की इनकम भी काफी ज्यादा बढ़े, यह जरूरी नहीं है। साल 1992 से 2002  के बीच भारत में 3 बार काफी तेज गर्मी पड़ी थी। लेकिन उस दौरान वोल्टास की इनकम सिर्फ 3.7 फीसदी ही बढ़ी थी। वहीं, साल 2016, 2017 और 2020 में भी भारी गर्मी पड़ी, लेकिन सेल्स ग्रोथ 10 फीसदी से कम रही। साल 2022 की भीषण गर्मी में भी हैवेल्स, सिम्फनी और वोल्टास की सेल्स ग्रोथ सिर्फ 25 से 30 फीसदी रही थी।

Latest Business News