A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन के विकास की नींव अनुचित व्यापार प्रथाओं पर आधारित, जानें अमेरिकी टैरिफ पर क्या बोले पीयूष गोयल

चीन के विकास की नींव अनुचित व्यापार प्रथाओं पर आधारित, जानें अमेरिकी टैरिफ पर क्या बोले पीयूष गोयल

पड़ोसी देश चीन की ग्रोथ स्टोरी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन के विकास की नींव अनुचित व्यापार प्रथाओं से बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार का ध्यान फेयर प्ले को वापस लाने, वस्तुओं और सेवाओं की प्राइसिंग को एक उचित मूल्य पर लाने पर है।

china, china gdp, china development, piyush goyal, india us Bilateral Trade Agreement- India TV Paisa Image Source : PIYUSH GOYAL पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप बहुत अच्छे दोस्त

अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी से दुनियाभर के बाजारों में तबाही मची हुई है। लेकिन भारत इस तबाही को भी अवसर बनाने के लिए तैयार है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 'इंडिया ग्लोबल फोरम' में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारतीय इंडस्ट्री को अपने काम में राष्ट्रवाद बनाए रखने की जरूरत है और चुनौतियों के मौजूदा सेट को "अवसर" में बदलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम ईमानदार मूल्यों का संतुलन नहीं लाते, दुनिया में अस्थिरता बढ़ती रहेगी है।

अनुचित व्यापार प्रथाओं से बनी है चीन के विकास की नींव

पड़ोसी देश चीन की ग्रोथ स्टोरी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन के विकास की नींव अनुचित व्यापार प्रथाओं से बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार का ध्यान फेयर प्ले को वापस लाने, वस्तुओं और सेवाओं की प्राइसिंग को एक उचित मूल्य पर लाने पर है। उन्होंने कहा कि हम जब तक ये संतुलन नहीं लाते, दुनिया में और ज्यादा अशांति में रहेगी।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप बहुत अच्छे दोस्त

पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता जल्द पूरा होना चाहिए। भारत और अमेरिका, दोनों देशों ने सोमवार को कहा कि वे द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों ने समझौते पर बातचीत को बढ़ाने की स्पीड में बढ़ोतरी की है।

अमेरिका के साथ अहम बातचीत जारी

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की है। उन्होंने इस बातचीत के बाद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। जयशंकर ने पोस्ट में लिखा, "इंडो-पैसिफिक, भारतीय उपमहाद्वीप, यूरोप, मध्य पूर्व/पश्चिम एशिया और कैरिबियन पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के महत्व पर दोनों देशों ने सहमति जताई है।''

Latest Business News