A
Hindi News पैसा बिज़नेस होम और कार लोन की EMI में आएगी बड़ी कमी, SBI रिसर्च का दावा, इतना सस्ता होगा कर्ज

होम और कार लोन की EMI में आएगी बड़ी कमी, SBI रिसर्च का दावा, इतना सस्ता होगा कर्ज

हम जून और अगस्त में दर में 0.75 प्रतिशत की दर में कटौती और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आधा प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।

Home and Car Loan - India TV Paisa Image Source : FILE होम और कार लोन

Home और Car Loan ले चुके या लेने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस साल होम या कार लोन की ईएमआई में बड़ी कमी आएगी। SBI रिसर्च में यह दावा किया गया है। रिसर्च के अनुसार, 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) चालू वित्त वर्ष में महंगाई को काबू में रखने के साथ ही नीतिगत दरों में कुल 1.25-1.5 प्रतिशत तक कटौती कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बैंक भी होम और कार लोन पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती करेंगे। इससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। उनके ईएमआई का बोझ कम होगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई द्वारा 2 बार रेपो रेट में कटौती करने से लोन की ईएमआई में कमी आई है। 

50 आधार अंक कटौती का सुझाव 

एसबीआई रिसर्च में सुझाव दिया गया कि केंद्रीय बैंक को रेपो में आधा प्रतिशत की बड़ी कटौती करनी चाहिए, क्योंकि यह अधिक प्रभावी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में तेज गिरावट हुई है और यह मार्च, 2025 में 67 महीने के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई है। खाद्य महंगाई में तेजी से सुधार के चलते ऐसा संभव हो सका। भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुसंधान विभाग की ‘मुद्रास्फीति और दर कटौती प्रक्षेप पथ’ शीर्षक वाली शोध रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए चालू कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 9-9.5 प्रतिशत की सीमा में रहने की उम्मीद है। ऐसे में कम वृद्धि और कम महंगाई को देखते हुए नीतिगत दरों में कटौती के लिए एक अच्छी गुंजाइश बनती है। 

रुपया 85-87 के दायरे में रहने की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च में बहु-वर्षीय निम्न महंगाई और आगे चलकर सामान्य मुद्रास्फीति के अनुमान के साथ, हम जून और अगस्त में दर में 0.75 प्रतिशत की दर में कटौती और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आधा प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इस तरह कुल कटौती 1.25 प्रतिशत के करीब हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया कि 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के जगह 0.5 प्रतिशत की कटौती अधिक प्रभावी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में डॉलर-रुपया विनिमय दर 85-87 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है।

Latest Business News