A
Hindi News पैसा बिज़नेस थोक महंगाई में दर्ज की गई गिरावट, जनवरी में 2.31% रहा WPI- ये चीजें हुईं सस्ती

थोक महंगाई में दर्ज की गई गिरावट, जनवरी में 2.31% रहा WPI- ये चीजें हुईं सस्ती

जनवरी 2025 में थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने थोक महंगाई दर घटकर 2.31 प्रतिशत रही। बताते चलें कि इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में थोक महंगाई दर 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली है।

inflation, wholesale inflation, wpi, wholesale price inflation, wpi in january 2025, wpi in december- India TV Paisa Image Source : FREEPIK दिसंबर 2024 में 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई थी थोक महंगाई दर

Wholesale Price Inflation: जनवरी 2025 में थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने थोक महंगाई दर घटकर 2.31 प्रतिशत रही। बताते चलें कि इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में थोक महंगाई दर 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली है। जनवरी 2025 में प्राथमिक चीजों की महंगाई दर घटकर 4.69 प्रतिशत पर आ गई, जो दिसंबर 2024 में 6.02 प्रतिशत थी। इस बीच, ईंधन और बिजली की थोक कीमतें जनवरी में घटकर 2.78 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले साल दिसंबर में 3.79 प्रतिशत थी। इनके अलावा, विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में पिछले महीने तेजी के साथ 2.51 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर में 2.14 प्रतिशत थी।

सब्जियों के साथ-साथ सस्ती हुई खाने की कई चीजें

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाने की चीजों की महंगाई दर जनवरी में घटकर 5.88 प्रतिशत रह गई, जबकि दिसंबर 2024 में ये 8.47 प्रतिशत थी। सब्जियों की महंगाई दर उल्लेखनीय रूप से घटकर 8.35 प्रतिशत रह गई, जबकि दिसंबर 2024 में ये 28.65 प्रतिशत थी। आलू की मुद्रास्फीति 74.28 प्रतिशत पर उच्च स्तर पर बनी रही और प्याज की मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 28.33 प्रतिशत हो गई।

खुदरा महंगाई दर में भी दर्ज की गई गिरावट

बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने बुधवार को खुदरा महंगाई दर के ताजा आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में खाद्य चीजों की कीमतों में गिरावट दर्ज किए जाने की वजह से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 4.31 प्रतिशत पर आ गई। खुदरा महंगाई दर के लिए ये पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है। दिसंबर 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.22 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके अलावा, खाद्य महंगाई दर भी घटकर 6.02 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर 2024 में 8.39 प्रतिशत थी।

Latest Business News