A
Hindi News पैसा बिज़नेस YEIDA का मेगा प्लान: खरीदेगी 5,000 एकड़ जमीन, इन 4 सेक्टर में बनेंगे रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल जोन

YEIDA का मेगा प्लान: खरीदेगी 5,000 एकड़ जमीन, इन 4 सेक्टर में बनेंगे रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल जोन

यीडा के अधिकारी के अनुसार, हम किसानों से बात कर रहे हैं और जो इसे बेचने के इच्छुक हैं, उनसे भूमि ले रहे हैं। हमने पिछले पांच वर्षों में 5,200 एकड़ भूमि खरीदी है और भूमि खरीद जारी रहेगी।

YEIDA- India TV Paisa Image Source : FILE यीडा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रोजेक्ट के विकास के लिए पिछले पांच वर्षों में कम से कम 5,200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जो नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट होने के कारण तेजी से आगे बढ़ेगी। यह हवाई अड्डा जल्द ही परिचालन के लिए शुरू होने वाला है। YEIDA ने कहा कि वह चार नए सेक्टरों - 4ए, 5, 5ए और 11 के विकास के लिए भूमि बैंक तैयार कर रहा है। इन क्षेत्रों में आवासीय, औद्योगिक और संस्थागत परियोजनाओं के साथ-साथ जापानी सिटी, कोरियन सिटी और फिनटेक सिटी जैसे विशेष क्षेत्र शामिल होंगे। प्राधिकरण 2,000 किसानों से सीधे 5,000 एकड़ और भूमि खरीदने की योजना बना रहा है।

अथॉरिटी किसानों से बात कर रहा

यीडा के अधिकारी के अनुसार,  हम किसानों से बात कर रहे हैं और जो इसे बेचने के इच्छुक हैं, उनसे भूमि ले रहे हैं। हमने पिछले पांच वर्षों में 5,200 एकड़ भूमि खरीदी है और भूमि खरीद जारी रहेगी। YEIDA ने कहा कि कोरियाई शहर सेक्टर 4ए में बनेगा, जहां 365 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जापानी शहर सेक्टर 5ए में 395 एकड़ में बसाया जाएगा। सेक्टर 11 में 750 एकड़ जमीन फिनटेक सिटी के लिए इस्तेमाल की जाएगी। सेक्टर 5 में ग्रुप हाउसिंग और अन्य आवासीय परियोजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा, साथ ही बच्चों के घर और अनाथालय जैसी विशेष सुविधाओं के लिए भी जमीन अलग रखी जाएगी।

होटल, मॉल और कार्यालय भी बनेंगे 

जापानी और कोरियाई औद्योगिक शहरों में बहु-भूमि उपयोग परियोजनाओं की अनुमति दी जाएगी। इसमें औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक और संस्थागत भूमि उपयोग शामिल है, ताकि आवास, होटल, मॉल और कार्यालय आदि का निर्माण किया जा सके। इसका उद्देश्य शहर के भीतर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि जापानी नागरिक अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए घर जैसा महसूस कर सकें। हवाई अड्डे के जल्द ही चालू होने के साथ, हम अब इन सभी प्रमुख परियोजनाओं को वास्तविकता में लाने के लिए काम कर रहे हैं।

Latest Business News