A
Hindi News पैसा गैजेट 4000 रुपए सस्‍ता हुआ ये अमेजन एक्‍सक्‍लूसिव फोन, कीमत घटकर हुईं 7699 रुपए

4000 रुपए सस्‍ता हुआ ये अमेजन एक्‍सक्‍लूसिव फोन, कीमत घटकर हुईं 7699 रुपए

खासतौर पर अमेजन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया बजट स्‍मार्टफोन टेनॉर जी (10.or G) और भी सस्‍ता हो गया है। अमेजन पर इस फोन की कीमत में 4300 रुपए की कटौती दर्ज की गई है।

<p>10.or G</p>- India TV Paisa 10.or G

नई दिल्‍ली। खासतौर पर अमेजन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया बजट स्‍मार्टफोन टेनॉर जी (10.or G) और भी सस्‍ता हो गया है। अमेजन पर इस फोन की कीमत में 4300 रुपए की कटौती दर्ज की गई है। पहले यह फोन 11999 रुपए में उपलब्‍ध था। लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। यह फोन अब 7699 रुपए में उपलब्‍ध है। यह कटौती 3 जीबी रैम वाले ‘गो ग्रे’ वेरिएंट में की गई है। वहीं ‘बियॉड ब्‍लैक’ वेरिएंट की बात करें तो यहां पर आपको 4000 रुपए की छूट मिल रही है। यह वेरिएंट 7999 रुपए में उपलब्‍ध है।

टेनॉर जी का 4 जीबी वैरिएंट भी सस्‍ते में मिल रहा है। बियॉन्‍ड ब्‍लैक वेरिएंट की कीमत 13999 रुपए की बजाए 9999 रुपए हो गई है। वहीं गो ग्रे वेरिएंट 13999 रुपए की बजाए 9699 रुपए में मिल रहा है। आपको बता दें कि टेनॉर ब्रांड के स्‍मार्टफोन खासतौर पर अमेजन ग्राहकों के लिए ही तैयार किए गए हैं। ऐसे में आप इन फोन को एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट से ही खरीद पाएंगे।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्‍सल है। फोन में सुरक्षा के लिए 2.5 डी कर्व्‍ड ग्‍लास का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। यह फोन प्‍योर एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगेट पर चलता है। फोन में रैम के दो विकल्‍प दिए गए हैं। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज का विकल्‍प दिया गया है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज दिया गया है। यूजर के पास फोन की स्‍टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

कैमरा फीचर की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के दोनों रियर लैंस 13 मेगापिक्‍सल के हैं। जो कि डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन के पिछले हिस्‍से पर फिंगर प्रिंट सैंसर भी दिया गया है।

Latest Business News