A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone 8 को लेकर हुआ नया खुलासा, कंपनी पहली बार दे सकती है फेस रिकॉग्निशन तकनीक

iPhone 8 को लेकर हुआ नया खुलासा, कंपनी पहली बार दे सकती है फेस रिकॉग्निशन तकनीक

ताजा रिपोर्ट के अनुसार एप्‍पल नए iPhone में टच आईडी की बजाए चेहरा पहचानने की प्रणाली यानि कि फेस रिकॉग्निशन टेक्‍नीक का इस्‍तेमाल कर सकती है।

iPhone 8 को लेकर हुआ नया खुलासा, कंपनी पहली बार दे सकती है फेस रिकॉग्निशन तकनीक- India TV Paisa iPhone 8 को लेकर हुआ नया खुलासा, कंपनी पहली बार दे सकती है फेस रिकॉग्निशन तकनीक

एप्पल द्वारा iPhone के तीन नए मॉडल लांच करने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 5.2 इंच, 4.7 इंच और 5.5 इंच के मॉडल शामिल हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है, “ओएलईडी मॉडल फिंगरप्रिंट मान्यता का समर्थन नहीं करेगा, क्योंकि पूर्ण-स्क्रीन वाला डिजाइन मौजूदा कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट मान्यता के साथ काम नहीं करता है और डिस्पले के अंदर के फिंगरप्रिंट समाधान की स्कैन करने की क्षमता में अभी भी तकनीकी चुनौतियां बरकरार हैं।”

Latest Business News