Hindi News पैसा गैजेट कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop

कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop

स्‍मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन से कंप्‍यूटर की बिक्री तेजी से सीमित होती जा रही है। लेकिन फिर भी अपनी विशेष खासियतों के कारण Laptop अभी भी अपनी जगह पर कायम है।

For Tomorrow Leaders: कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop- India TV Paisa For Tomorrow Leaders: कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop

नई दिल्‍ली। देश में स्‍मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन के चलते कंप्‍यूटर की बिक्री तेजी से सीमित होती जा रही है। लेकिन फिर भी अपनी विशेष खासियतों के कारण Laptop अभी भी अपनी जगह पर कायम है। एजुकेशन सीजन स्‍टार्ट होते ही भारतीय बाजार में लैपटॉप की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। यही ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां स्‍टूडेंट्स की जरूरत को देखत हुए कई बेहतर प्रोडक्‍ट लेकर आई हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज अपने रीडर्स के लिए बाजार में मौजूद ऐसे ही पांच Laptop लेकर आई है जिनकी कीमत 20000 रुपए से कम है।

यह भी पढ़ें- क्‍नोलॉजी के इतिहास का सबसे बड़ा विलय होगा डेल के नाम, नई कंपनी का नाम होगा डेल टेक्‍नोलॉजीज

Asus X555YA-XX067D Notebook

लैपटॉप और कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी आसुस खासतौर पर स्‍टूडेंट्स के लिए Laptop लेकर आई है। Asus X555YA-XX067D Notebook ऑनलाइन मार्केट में 20,000 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। लैपटॉप में एएमडी का क्‍वाडकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

HP 15-ac118tu Notebook

जापान की कंपनी एचपी का HP 15-ac118tu Notebook अपने सेगमेंट के बेस्‍ट लैपटॉप में से एक है। ऑनलाइन साइट्स पर इसकी कीमत 19999 रुपए है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप भी 4 जीबी रैम और 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए

Acer ES1-531

कम बजट में एसर का Acer ES1-531 लैपटॉप काफी अच्‍छा प्रोडक्‍ट है। इसमें भी अन्‍य लैपटॉप की तरह स्‍टैंडर्ड 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह लैपटॉल इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2 जीबी की रैम के साथ 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें अलावा और भी कई फीचर्स इसे दूसरे बजट लैपटॉप से बेहतर बनाते हैं।

Dell Vostro 3558 Notebook

कंप्‍यूटर Laptop की दुनिया में सबसे विश्‍वसनीय नाम में से एक डेल का Dell Vostro 3558 Notebook एक दमदार प्रोडक्‍ट है। इस लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 500 जीबी की मैमोरी का विकल्‍प आता है। इसकी ऑनलाइन बाजार में कीमत 19990 रुपए है। इसका स्‍क्रीन साइन 15.6 इंच है। यह लैपटॉप लिनक्‍स के ओबन्‍तु ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। इस लैपटॉप का इंटेल का डुअल कोर प्रोसेसर फर्राटेदार स्‍पीड देता है।

Lenovo G50-45

दुनिया की सबसे बड़ी लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों में से एक चाइनीज कंपनी लेनोवो का Lenovo G50-45 कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस लैपटॉप है। ऑनलाइन मार्केट में यह लैपटॉप भी 19990 रुपए में उपलब्‍ध है। फीचर्स की बात करें तो 15.6 इंच स्‍क्रीन वाले इस लैपटॉप में एएमडी का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में भी 4 जीबी रैम और 500 जीबी मैमोरी का कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- HP ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13, कीमत 1,19,990 रुपए

Latest Business News