A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग के इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी कटौती, कीमत 10000 से भी कम

सैमसंग के इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी कटौती, कीमत 10000 से भी कम

अगर आप भी अपने पुराने फोन से परहेशान हैं और अपना फोन अपडेट करना चाह रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है।

<p>सैमसंग के इस सस्ते...- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG सैमसंग के इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी कटौती, कीमत 10000 से भी कम

अगर आप भी अपने पुराने फोन से परहेशान हैं और अपना फोन अपडेट करना चाह रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। Samsung ने अपनी गैलक्सी एफ सीरीज के फोन Galaxy F12 को स्पेशल आफर के साथ पेश किया है। जिसके तहत कंपनी फोन पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था। कंपनी अपनी ऑफिशियल साइट पर स्पेशल ऑफर चला रही है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट samsung.com के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ12 के 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप खास कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी ओरिजिनल कीमत 10,999 रुपये है। ICICI Bank Cards से पेमेंट करने पर आप 1000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट सी ग्रीन, स्काई ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक में मिलता है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। गेमिंग के लिए यह फोन काफी शानदार है। सैमसंग गैलेक्सी एफ12 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सैमसंग का खुद का जीएम2 सेंसर दिया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है, जो क्लोजर शोट्स लेने में उपयोगी है। चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Latest Business News