A
Hindi News पैसा गैजेट BSNL का एक और बड़ा धमाका, डाउनलोडिंग के लिए 100 Mbps स्पीड वाला नया प्लान लॉन्च किया

BSNL का एक और बड़ा धमाका, डाउनलोडिंग के लिए 100 Mbps स्पीड वाला नया प्लान लॉन्च किया

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए फास्ट इन्टरनेट वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लाई है। फाइबर टू होम ब्रॉडबैंड के तहत यूजर्स को 100 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड दी जाएगी।

BSNL का एक और बड़ा धमाका, डाउनलोडिंग के लिए 100 Mbps स्पीड वाला नया प्लान लॉन्च किया- India TV Paisa BSNL का एक और बड़ा धमाका, डाउनलोडिंग के लिए 100 Mbps स्पीड वाला नया प्लान लॉन्च किया

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों का फोकस अब मोबाइल डाटा और स्पीड पर बढ़ गया है। इसीलिए सभी कंपनियां सस्ते में ज्यादा डाटा और तेज स्पीड इन्टरनेट दे रही है। इस कॉम्पीटिशन में अब सरकारी कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भी कूद गई है।  कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया ब्रॉडबैंड प्लान लाई है। BSNL के इस Fiber-To-The-Home (FTTH) प्लान के तहत यूजर्स को 100 Mbps तक डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी सिर्फ 10 सेकंड में पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी।

प्लान में क्या है नया

FBBO ULD 998 प्लान के तहत यूजर्स को 50 जीबी तक 40 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड दी जाएगी। दूसरे प्लान FBBO ULD 1298 वाले प्लान के तहत 125 जीबी तक 80 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड दी जाएगी। वहीं, तीसरे प्लान FBBO ULD 1998 वाले प्लान में 250 जीबी तक 100 एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगा। तीनों प्लान्स में लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1 एमबीपीएस रह जाएगी। इन सभी प्लान्स की वैधता 1 महीने की है।यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा

100Mbps स्पीड के मायने

100Mbps की स्पीड का मतलब होता है 1 सेकंड में 100MB डाटा डाउनलोड होना। यानी कोई मूवी 1GB (1000MB) साइज की है तो उसे वो सिर्फ 10 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। यूजर 100Mbps की स्पीड में 1 मिनट के अंदर 1GB साइज वाली 6 मूवी डाउनलोड कर सकता है। हालांकि, Fiber-To-The-Home (FTTH) के सभी प्लान में डाटा की लिमिट तय की गई है।यह भी पढ़े: BSNL के साथ विलय को लेकर MTNL के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी है ये विलय

Latest Business News