A
Hindi News पैसा गैजेट सभी कंपनियों के प्‍लान हुए BSNL के इस नए प्‍लान के आगे फेल, 1300 रुपए में साल भर मिलेगा 5जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

सभी कंपनियों के प्‍लान हुए BSNL के इस नए प्‍लान के आगे फेल, 1300 रुपए में साल भर मिलेगा 5जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1312 रुपए की कीमत वाला एक नया रीचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन की है

bsnl- India TV Paisa Image Source : BSNL bsnl

नई दिल्‍ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1312 रुपए की कीमत वाला एक नया रीचार्ज प्‍लान पेश किया है। इस प्‍लान की वैलेडिटी 365 दिन की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्‍स और 5जीबी डाटा बेनेफ‍िट दिया जा रहा है। यह नया रीचार्ज प्‍लान वर्तमान में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्‍ध होगा।

इस प्‍लान में 365 दिनों के लिए 1,000 एसएमएस भी दिए जाएंगे। 1312 रुपए वाले बीएसएनएल रीचार्ज के साथ ही 1699 रुपए, 2099 रुपए के रिचार्ज ऑप्‍शन भी पेश किए गए हैं और इनकी वैलेडिटी भी 365 दिनों की है। इनके बेनेफ‍िट अलग हैं।

बीएसएनएल की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वेबसाइट पर 1312 रुपए वाले प्‍लान के बारे में बताया गया है कि इसमें 5जीबी डाटा और 1,000 एसएमएस 365 दिन के लिए दिया जाएगा। नए रीचार्ज प्‍लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और किसी भी नेटवर्क पर (मुंबई और दिल्‍ली को छोड़कर) रोमिंग वॉयस कॉल्‍स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बीएसएनएल पीआरबीटी (पर्सनलाइज्‍ड रिंग बैक टोन) की सुविधा भी दे रही है।

बीएसएनएल की तेलंगाना वेबसाइट पर यह बताया गया है कि ग्राहक 1312 रुपए का रीचार्ज करवाने वाले ग्राहकों को 500 रुपए, 1100 रुपए, 1500 रुपए, 2000 रुपए, 2200 रुपए, 2500 रुपए और 3000 रुपए के टॉप-अप में फुल टॉक टाइम का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, अन्‍य टैरिफ प्री-सेकेंड रीचार्ज ऑप्‍शन का वो इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नंबर पोर्ट करवाने वाले ग्राहक भी इस नए 1312 रुपए वाले रीचार्ज प्‍लान का फायदा उठा सकते हैं।

1312 रुपए वाला रीचार्ज प्‍लान प्रमोशनल ऑफर के तहत तेलंगाना में 6 अप्रैल तक उपलब्‍ध होगा। ऐसा आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह नया विकल्‍प आंध्र प्रदेश में कब तक वैध रहेगा।

Latest Business News